-
☰
उत्तर प्रदेश: एमबीबीएस छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र को उसी के दोस्तों ने मिलकर अगवा कर लिया , जब वह देर रात तक हॉस्टल में नहीं पहुंचा तो छात्रों ने कालेज छात्रों को सूचना दी पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसका अपहरण बाहरी लोगों ने नहीं बल्कि उसके दो क्लासमेट ने बाहर के दो युवकों के साथ मिलकर किया था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र को उसी के दोस्तों ने मिलकर अगवा कर लिया , जब वह देर रात तक हॉस्टल में नहीं पहुंचा तो छात्रों ने कालेज छात्रों को सूचना दी पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसका अपहरण बाहरी लोगों ने नहीं बल्कि उसके दो क्लासमेट ने बाहर के दो युवकों के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने अगवा करने वाले दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। गौरव के पास पैसे होने की चर्चा से बना अपहरण का प्लान कॉलेज में काफी समय से चर्चा थी की गौरव के बैंक खाते में कारोडो रुपए हैं। यह बात धीरे-धीरे उसके दोनो साथियों तक पहुंची दोनों साथियों ने इस लालच में बाहर के कुछ युवकों से संपर्क किया और गौरव से रुपए निकलवाने की योजना बनाई। रविवार को दोपहर में दोनों दोस्तों ने गौरव से कहा कि चलो थोड़ा बाहर घूम कर आते हैं। विश्वास में आने पर गौरव उनके कार में साथ बैठ गया। कार में पहले से ही दो युवक बाहर के मौजूद थे। रास्ते में बातों बातों में उन्होंने कार को शहर से बाहर सुनसान इलाके की तरफ मोड़ दिया। जंगल में ले जाकर धमकाया एटीएम से पैसे निकालने का बनाया दबाब पुलिस की जांच में सामने आया कि चारों युवक गौरव को फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के पास जंगल जैसे जगह पर ले गए। वहां उसे धमकाया गया डराया गया और बैंक खाते से रुपए निकालने का दबाव बनाया गया लेकिन बैंक में करोड़ों रुपए होने की चर्चा झूठी निकली खाते में सिर्फ ₹80000 रुपए निकले बदमाशों ने सोचा कि सोमवार सुबह एटीएम से रुपए निकलवा लेंगे। इसीलिए गौरव को अपने साथ ही रखा गया। रात तक हॉस्टल न लौटने पर हुई जानकारी रात 10:00 बजे के बाद जब गौरव ना लौटा और ना उसके दोनों साथी लौटे तो हॉस्टल में रहने वाले अन्य साथियों को संदेह हुआ। इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन तक पहुंची तुरंत फतेहगंज पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही sog सर्विस लांस सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने तीनों छात्रों के मोबाइल की अंतिम लोकेशन ट्रेस की लोकेशन ट्रेस हुई तो बदमाश घबराए कार छोड़कर हुए। फरार जैसे ही पुलिस टीम पिथुपुरा रोड के आसपास पहुंचने वाली थी। लोकेशन एवरेजिंग से यह पता चल गया कि पुलिस बेहद नजदीक है। इस डर से बदमाशों ने गौरव को वहीं रास्ते में छोड़ दिया और कार लेकर भागने लगे लेकिन कुछ दूर जाकर उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कार भी छोड़ दी और पिथुपुरा रोड के पास खेतों के रास्ते फरार हो गए. कार मालिक और दो दोस्त हिरासत में पुलिस ने कार नंबर के आधार पर उसके मालिक को घर से हिरासत में ले लिया कार मलिक ने बताया कि उसने गाड़ी किसी परिचित को थी जिससे इसी दौरान पुलिस में गौरव के दोनों क्लासमेट को भी पकड़ा और पूछताछ शुरू की बाहर के दो युवक अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उनकी तलाश में कई जगह दविश दी जा रही है। पुलिस अभी प्राथमिक की दर्ज होने का इंतजार कर रही है। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया हिरासत में लिए गए। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। पीड़ित छात्र की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना के पीछे पैसे निकलवाने का मामला शुरुआती जांच में सामने आया है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार