-
☰
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सीओ मीरगंज अजय कुमार सिंह ने दो थानों की पुलिस टीम के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब की दो भट्टियां पकड़ी हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सीओ मीरगंज अजय कुमार सिंह ने दो थानों की पुलिस टीम के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब की दो भट्टियां पकड़ी हैं। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीओ मीरगंज को जानकारी मिली थी कि शाही थाना क्षेत्र के गांव संग्रामपुर और मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सल्था पलथा के जंगल में पीलाखार नदी किनारे अवैध शराब की भट्टियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही सीओ मीरगंज ने शाही थाना प्रभारी धर्मेंद्र विश्नोई और मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम ने दोनों स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान, संग्रामपुर में पुलिस ने गुरभेज सिंह, गलराज, गलबिंद्र सिंह और गोपी को मौके से गिरफ्तार किया। यहां से छह ड्रमों में लगभग 1000 लीटर लहन और एक ड्रम में करीब 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि शराब बनाने में प्रयुक्त ड्रम, बर्तन और अन्य उपकरण जब्त किए गए। वहीं, सल्था पलथा के जंगल में पीलाखार नदी किनारे पुलिस ने जगदीप को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भट्टी पर शराब तैयार कर रहा था। इस स्थान से पुलिस ने लगभग 200 लीटर लहन, 20 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। सीओ मीरगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो टीमों ने एक साथ छापेमारी की थी। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शाही और मीरगंज थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को चालान कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। उनकी तलाश की जा रही है। सीओ ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि फरार तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित