-
☰
उत्तर प्रदेश: गजपतपुर में सामाजिक सहयोग कार्यक्रम: विधवा महिलाओं और बच्चों को मिली आर्थिक सहायता और साइकिलें
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बिरनो ब्लॉक के ग्राम पंचायत गजपतपुर में रविवार का दिन मानो उत्सव का रूप ले चुका था। गांव के बाबा ऋशालदास देवनाथ प्राइवेट आईटीआई परिसर में आयोजित एक विशाल
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बिरनो ब्लॉक के ग्राम पंचायत गजपतपुर में रविवार का दिन मानो उत्सव का रूप ले चुका था। गांव के बाबा ऋशालदास देवनाथ प्राइवेट आईटीआई परिसर में आयोजित एक विशाल सामाजिक सहयोग कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक देवनाथ यादव एवं समाजसेवी उपेन्द्र यादव के सौजन्य से विधवा महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से आई 55 विधवा महिलाओं को साड़ी और 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही 40 जरूरतमंद परिवारों को उनके बच्चों के लिए साइकिल प्रदान की गई, ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। जैसे ही महिलाओं और बच्चों को सहायता मिली, उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई — आईटीआई परिसर मानो आनंद और भावनाओं का संगम बन गया। समाजसेवी उपेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा की यह हमारे सामाजिक दायित्व का पहला कदम है। हम हर साल इसी तरह गरीब, असहाय और विधवा महिलाओं की मदद के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति अभाव में न रहे, हर घर में खुशहाली पहुंचे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामय बना दिया। सभी ने देवनाथ यादव और उपेन्द्र यादव की इस सामाजिक पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में नई सोच और प्रेरणा जगाते हैं। वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच से बार-बार “जय समाजसेवा, जय जनकल्याण” के नारे गूंजते रहे। उपस्थित महिलाओं ने आयोजकों को आशीर्वाद दिया और कहा कि समाज में अगर हर व्यक्ति इसी भावना से आगे आए, तो कोई भी गरीब असहाय नहीं रहेगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में आईटीआई के शिक्षकों, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान कराया गया और अगले वर्ष और बड़े स्तर पर आयोजन करने का संकल्प लिया गया।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार