Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: चोरी के मामले में 23 साल से फरार वांछित आरोपी मदन बावरी गिरफ्तार, चित्तौड़गढ़ थाना निंबाहेड़ा की बड़ी सफलता

- Photo by :

गुजरात  Published by: Bharat Bunkar , Date: 06/11/2025 12:58:46 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 06/11/2025 12:58:46 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 23 साल से फरार वांछित आरोपी  मदन बावरी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया

विस्तार

राजस्थान: कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 23 साल से फरार वांछित आरोपी  मदन बावरी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि  महानिरीक्षक उदयपुर रेन्ज उदयपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान "आपरेशन सुदर्शन चक्र " में जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में तथा डीवाईएसपी बद्रीलाल

राव  के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसुमेर  द्वारा एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश, वीरेंद्र ,देवेंद्र की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 4 नवंबर  को  वांछित अभियुक्त  मदनलाल पिता  लक्ष्मण  बावरी जाति  बावरी उम्र 58 साल निवासी  बावरी की झोपडी हमीरगढ़  को चोरी के मामले में गिरफतार किया गया है। अभियुक्त पिछले 23 साल से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर मय टीम का योगदान रहा।