-
☰
बिहार: स्वीप आइकॉन बुल्लू कुमार के नेतृत्व में कम मतदान वाले इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 केतहत नवादा जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को एक नई पहल की गई।
विस्तार
बिहार: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 केतहत नवादा जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को एक नई पहल की गई। जिले के स्वीप आइकॉन एवं पंचायत सीरीज के चर्चित किरदार माधव उर्फ़ बुल्लू कुमार के नेतृत्व में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ की गई। इस अवसर पर स्वीप आइकॉन बुल्लू कुमार,नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,अमरनाथ कुमार,जिला परियोजना पदाधिकारी,जीविका,चंदन कुमार सुमन तथा स्वीप कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के कम मतदान वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा “लोकतंत्र का पर्व—मतदान जरूर करें” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।स्वीप आइकॉन द्वारा इस अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत कार्यक्रम, संवाद सत्र, रचनात्मक पोस्टर एवं पेंटिंग प्रदर्शन के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदान को एक लोकतांत्रिक उत्सव के रूप में मनाना और युवाओं, प्रथम मतदाताओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार