Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 07/11/2025 02:02:53 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 07/11/2025 02:02:53 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र बुनियाद केंद्र, हिसुआ में वृद्धजन एवं दिव्यांगजन लाभार्थियों के साथ विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विस्तार

बिहार: आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र बुनियाद केंद्र, हिसुआ में वृद्धजन एवं दिव्यांगजन लाभार्थियों के साथ विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वृद्धजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके मतदान अधिकार, सुविधाओं तथा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विशेष व्यवस्थाओं के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को घर से मतदान केंद्र तक पहुँचाने हेतु उपलब्ध व्हीलचेयर, रैम्प, वाहन सुविधा, पोस्टल बैलेट (पीडब्ल्यूडी एवं 80+ मतदाता) जैसी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें मतदान की तिथि, मतदान की प्रक्रिया तथा अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।


Featured News