-
☰
Delhi Election Update: दिल्ली में वोटर लिस्ट पर सियासत तेज, बीजेपी और AAP एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
- Photo by : social media
विस्तार
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने वाली है, और इसके साथ ही वोटर लिस्ट को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। 29 नवंबर से लेकर अब तक दिल्ली में वोटर लिस्ट में बदलाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 82,450 वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने का आवेदन आया है, जबकि 4 लाख 80 हजार नए नाम जोड़ने का आवेदन किया गया है। इस बड़े बदलाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार जानबूझकर वोटर लिस्ट में अनियमितताएं कर रही है और यह उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी पार्टी वोटर लिस्ट में बदलाव कर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं। AAP का दावा है कि बदलाव पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो रहा है और इसमें कोई गलतफहमी या धोखाधड़ी नहीं है। अब देखना यह होगा कि सोमवार को जब फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी, तो दोनों पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच क्या नई तस्वीर सामने आती है। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट की यह अंतिम और महत्वपूर्ण जानकारी है, जो आगामी सियासी हलचल को प्रभावित कर सकती है।