Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: डांग में पत्रकारों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित, ज़ाकिरभाई ज़ंकार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

- Photo by : SOCIAL MEDIA

गुजरात  Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary , Date: 10/11/2025 05:49:43 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary ,
  • Date:
  • 10/11/2025 05:49:43 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: दिनांक 10 भारत में प्रेस-मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बरसात। पत्रकार हमेशा दिन-रात देखे बिना खबरों के लिए भागते रहते हैं।

विस्तार

गुजरात: दिनांक 10 भारत में प्रेस-मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बरसात। पत्रकार हमेशा दिन-रात देखे बिना खबरों के लिए भागते रहते हैं।  लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए तटस्थ और सटीक जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने का नेक काम करने वाले पत्रकार भी समाज का एक आधार स्तंभ हैं। एक स्वस्थ और तंदुरुस्त पत्रकार समाज को जागरूक रखने का काम करता है, इसलिए उनके स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए राज्य सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग द्वारा, मीडिया समन्वय के साथ-साथ पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा कवच सहित विभिन्न सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं। गुजरात के पत्रकारों का स्वास्थ्य निरंतर बना रहे, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण विभाग और गुजरात रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य भर में पत्रकारों/मीडियाकर्मियों के लिए पिछले वर्ष से “फिट इंडिया, फिट मीडिया” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पिछले वर्ष डांग जिले में भी आहवा सिविल अस्पताल में डांग जिला सूचना कार्यालय और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें करीब 35 से अधिक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया था। 

आहवा में आयोजित इस हेल्थ चेकअप कैंप में डांग जिले के 'युग ना एंधाण' दैनिक समाचार पत्र के सह-संपादक श्री ज़ाकिरभाई ज़ंकार ने भी भाग लिया था। इसमें उन्हें अपनी छिपी हुई बीमारियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में आगे का इलाज कराया था। ज़ाकिरभाई ज़ंकार एक मुलाकात में बताते हैं कि, राज्य सरकार द्वारा आयोजित पत्रकारों के लिए यह हेल्थ चेकअप कैंप उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन हेल्थ चेकअप की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डायबिटीज (मधुमेह) और किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी) की बीमारी का पता चला था। रिपोर्ट के दौरान उनका डायबिटीज 350 के करीब आया था। जबकि दोनों किडनियों में एक में 16 और दूसरी किडनी में 13 नग स्टोन होने की जानकारी मिली थी। इसलिए उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल में इलाज शुरू कराया था। वह आगे बताते हैं कि, अगर राज्य सरकार द्वारा इस कैंप का आयोजन न किया गया होता, तो उन्हें शरीर की इस छिपी हुई बीमारी के बारे में जानकारी ही नहीं मिल पाती। हेल्थ चेकअप कैंप में समय पर उन्हें अपने शरीर की बीमारी के बारे में जानकारी मिली, और उन्होंने इलाज शुरू कराया था। जिसके बाद वह फिलहाल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।


राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए श्री ज़ाकिरभाई बताते हैं कि, पत्रकारों के लिए आयोजित इस हेल्थ चेकअप कैंप में ब्लड टेस्ट, एक्स-रे और ई.सी.जी. सहित विभिन्न टेस्ट निःशुल्क किए गए थे। इस तरह के कैंप हमेशा होने चाहिए, और पत्रकारों को भी ऐसे कैंप का लाभ लेना चाहिए महत्वपूर्ण घोषणा उल्लेखनीय है कि, आने वाले दिनों में दिनांक 24 नवंबर-2025 को डांग जिले में एक बार फिर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, गुजरात प्रदेश और राज्य सरकार के सूचना विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'फिट इंडिया, फिट मीडिया' कार्यक्रम के तहत इस श्रृंखला का एक और कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें मीडियाकर्मियों के ब्लड टेस्ट, कंप्लीट ब्लड काउंट, लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, कैल्शियम, थायरॉइड के लिए हार्मोनल टेस्ट, विटामिन बी-12 और विटामिन डी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. और चेस्ट एक्स-रे सहित 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों (पुरुषों) के लिए प्रोस्टेट टेस्ट, और महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर तथा ब्रेस्ट कैंसर की जांच भी की जाएगी। सामान्य तौर पर निजी अस्पतालों में हजारों रुपये के ये टेस्ट 'फिट इंडिया, फिट मीडिया' कार्यक्रम के तहत राज्य के मीडियाकर्मियों के लिए बिना किसी शुल्क के किए जा रहे हैं। 
 


Featured News