Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: डोलवण में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव यात्रा का आयोजन, आदिवासी समाज में उपलब्धियों का सम्मान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

गुजरात  Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary , Date: 10/11/2025 05:38:57 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary ,
  • Date:
  • 10/11/2025 05:38:57 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: दिनांक 9 नवंबर को डोलवण में डांग जिले के भाजपा के महामंत्री श्री हरिराम भाई सावंत ने उप-मुख्यमंत्री साहेब आयोजित जन-जाति गौरव यात्रा का आज जब तापी जिले के डोलवण में प्रवेश हुआ, तो

विस्तार

गुजरात: दिनांक 9 नवंबर को डोलवण में डांग जिले के भाजपा के महामंत्री श्री हरिराम भाई सावंत ने उप-मुख्यमंत्री साहेब आयोजित जन-जाति गौरव यात्रा का आज जब तापी जिले के डोलवण में प्रवेश हुआ, तो गुजरात राज्य के यशस्वी उप-मुख्यमंत्री श्री हर्ष सांघवी साहेब से शिष्टाचार भेंट करने और उनका स्वागत करने का अवसर मिला।
साथ ही, उनकी विशेष उपस्थिति में, बहुत बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहनों के साथ उत्साहपूर्वक उत्सव में भाग लेने का सौभाग्य भी मिला। 

डांग जिले के भाजपा के महामंत्री श्री हरिराम भाई सावंत ने उप-मुख्यमंत्री साहेब से डांग जिले में विकास के संबंध में मुलाकात की।इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडाजी के जीवन संघर्ष को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। आदिवासी समाज में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले कलाकारों और खिलाड़ियों को गणमान्य व्यक्तियों के हाथों सम्मानित किया गया। “जनजातीय गौरव रथ यात्रा” के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभों का वितरण किया गया। 


Featured News