-
☰
गुजरात: डांग वाघई में ज्वार और हल्के अनाज पर दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
गुजरात: आहवा डांग जिला दिनांक 5 नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मुख्य ज्वार अनुसंधान केंद्र, सूरत और हल्का अनाज अनुसंधान केंद्र, वाघई (डांग) की संयुक्त पहल के तहत, डांग जिले
विस्तार
गुजरात: आहवा डांग जिला दिनांक 5 नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मुख्य ज्वार अनुसंधान केंद्र, सूरत और हल्का अनाज अनुसंधान केंद्र, वाघई (डांग) की संयुक्त पहल के तहत, डांग जिले के वाघई में दक्षिण गुजरात में ज्वार और हल्के अनाज फसलों की प्रौद्योगिकियों, मूल्य संवर्धन और निर्यात क्षमता पर जागरूकता शीर्षक के तहत आज वाघई कृषि परिसर में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। जिसमें अध्यक्ष डॉ. सी. तारा सत्यवती, निदेशक, आईआईएमआर, हैदराबाद, डॉ. रोमियो लाबियोस और डॉ. आशीष कुमार, खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) डॉ. शोभन राजा, आईसीआरएसईटी, हैदराबाद ऑनलाइन शामिल हुए। और डॉ. बी. गंगैया, आईआईएमआर, हैदराबाद, मुख्य ज्वार अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. बी. के. दावड़ा, हल्का अनाज अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. पी. ए. वावडिया, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. पी. पटेल, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. जे. बी. डोबरिया कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार