-
☰
हरियाणा: महापुकार रैली कुरुक्षेत्र को लेकर बहादुरगढ़ में जोरदार तैयारी इकाई प्रधान राजेश बालगुहेर के नेतृत्व में हुई बैठक
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
हरियाणा: 9 नवंबर 2025 को होने जा रही महापुकार रैली कुरुक्षेत्र की जबरदस्त तैयारी।नगर परिषद बहादुरगढ़ मे मीटिंग रखी जिसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेश बालगुहेर जी के नेतृत्व में संपन्न हुई
विस्तार
हरियाणा: 9 नवंबर 2025 को होने जा रही महापुकार रैली कुरुक्षेत्र की जबरदस्त तैयारी।नगर परिषद बहादुरगढ़ मे मीटिंग रखी जिसकी अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेश बालगुहेर जी के नेतृत्व में संपन्न हुई व मंच का संचालन सचिव अमित ने किया और जिला प्रधान राजेंद्र तूषामड जी,व पदाधिकारी व दरोगा साथियों ने भी हर सफाई कर्मचारियों को संबोधित किया व रैली में चलने की तैयारी करवाई। इस बीच कैशियर मुकेश बालगुहेर जी, वरिष्ठ उप प्रधान लीलाराम जी , उप प्रधान अजय जी, उप प्रधान सपना जी,सह सचिव होशियार सिंह दरोगा जी, जिला ऑडिटर संदीप टॉक जी,प्रचार सचिव सरोज जी, कार्यकारिणी सदस्य उषा जी, हैंड दरोगा वेदपाल जी, राजकुमार दरोगा जी, सतबीर दरोगा जी, नंदराम दरोगा जी, कुलदीप दरोगा जी,व सफाई कर्मचारी विजय, विनोद, प्रवीन, सुनीता, शकुंतला, मोनिका, नवीन,मोनी,सनी, पिंकी सुनील, विकास,विकी, सुशीला,व अन्य सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार