-
☰
झारखण्ड: जयनगर में AKTO कंपनी की प्लंबर मीटिंग: 250 प्लंबरों ने लिया भाग, 25 विजेता सम्मानित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
झारखण्ड: पथिकधा गैस गोदाम परिसर में Akto कंपनी की ओर से शुक्रवार की संध्या भव्य प्लंबर मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी झारखंड–बिहार एवं बंगाल के सुपर डीलर स्टॉकि
विस्तार
झारखण्ड: पथिकधा गैस गोदाम परिसर में Akto कंपनी की ओर से शुक्रवार की संध्या भव्य प्लंबर मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी झारखंड–बिहार एवं बंगाल के सुपर डीलर स्टॉकिस्ट तथा पथिक बसेरा के डायरेक्टर सुरेन्द्र भाई मोदी द्वारा की गई। इस मौके पर Akto कंपनी की H.R. भारती मैम, बैजनाथ आयरन के डायरेक्टर उमेश कुमार वर्मा, डॉ. विनोद, Akto के सेल्स मैनेजर मुकुंद माधव, हैप्पी नमकीन के डायरेक्टर चंद्रभूषण, पूर्वी पंचायत के मुखिया कौशर खान सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 250 प्लंबरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कंपनी द्वारा प्लंबरों के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें 25 चयनित प्लंबरों को विशेष पुरस्कार दिए गए। साथ ही उपस्थित सभी प्लंबरों को कंपनी की ओर से गिफ्ट भी प्रदान किया गया। मौके पर कई प्लंबरों ने Akto के प्रोडक्ट की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य कंपनियों की तुलना में Akto के प्रोडक्ट अधिक टिकाऊ और किफायती ।
सेल्स मैनेजर मुकुंद माधव ने कहा सोचो मत, लगाकर देखो। Akto क्वालिटी में भरोसे का दूसरा नाम है।” कार्यक्रम में अशोक यादव, मंटू यादव, सुरेश पंडित, कामरान अंसारी समेत क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे। संचालन राम कुमार जी द्वारा किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्लंबरों से सीधे संवाद स्थापित करने और बाजार आवश्यकताओं को समझने में मदद मिलती है। कंपनी ने भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण और संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार