Contact for Advertisement 9650503773


Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!

- Photo by : social media

दिल्ली  Published by: Kunal , Date: 01/09/2025 10:30:36 am Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Kunal ,
  • Date:
  • 01/09/2025 10:30:36 am
Share:

संक्षेप

दिल्ली: सुपरहीरो फिल्म ‘Lokah Chapter 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है।

विस्तार

दिल्ली: सुपरहीरो फिल्म ‘Lokah Chapter 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। खासतौर पर संडे का कलेक्शन इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाला रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन औसत शुरुआत की थी, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से वीकेंड पर कमाई में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला। इत्तू से बजट में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ लागत निकाल ली, बल्कि प्रॉफिट जोन में भी एंट्री मार ली है। अब देखना होगा कि वीकडेज़ में भी ‘Lokah Chapter 1’ का यही जलवा बरकरार रहता है या नहीं।