Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: जनसुनवाई में 130 आवेदन, कलेक्टर ने दिव्यांगों को वैशाखी व कान की मशीन प्रदान की

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 12/11/2025 12:57:48 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 12/11/2025 12:57:48 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: कलेक्टर रजनी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए।

विस्तार

मध्य प्रदेश: कलेक्टर रजनी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 130 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उन आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ  गजेन्द्र सिंह नागेश सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
जनसुनवाई

में दीपक को वैशाखी और मुन्नी बाई साहू को कान की मशीन प्रदान की   जनसुनवाई में गाडरवारा के  दीपक ने अपना आवेदन देकर बताया कि दिव्यांग होने के कारण उन्हें आने- जाने में परेशानी होती है, इस पर उन्हें नई वैशाखी उपलब्ध कराई जाए। इसी तरह नरसिंहपुर तहसील के झिरना डेडवारा की  मुन्नी बाई ने अपने आवेदन में बताया कि उन्हें सुनने में दिक्कत होती है, जिसके लिए उन्हें कान की मशीन प्रदान की जाए। उक्त आवेदनों पर कलेक्टर  सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उक्त निर्देशों के परिपालन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। मौके पर ही कलेक्टर ने आवेदक  दीपक को वैशाखी और मुन्नी बाई को कान की मशीन प्रदान की गई।


Featured News