Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: कलेक्टर गौरव बैनल की बैठक में विभागीय योजनाओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Mohit Mishra , Date: 11/11/2025 02:11:00 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mohit Mishra ,
  • Date:
  • 11/11/2025 02:11:00 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।

विस्तार

मध्य प्रदेश: कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री बैनल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ होगा, जिसमें सभी ब्लॉक स्तर पर मास्टर ट्रेनर क्षेत्रीय अमलों को योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने एस.आई.आर. प्रक्रिया में तेजी लाने और गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए और कोई भी मामला अनअटेंडेड न रहे। बैठक में कलेक्टर ने जिले में ब्लड बैंक की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं संबंधित अमले उपस्थित रहे।


Featured News