Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: धर्मेंद्र सिंह लोधी ने वायरल फेसबुक‑लाइव बयान पर दी सफाई, कहा‑ “मेरे शब्द तोड़‑मरोड़कर पेश किए गए

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Dharmendra Sahu , Date: 04/11/2025 04:44:50 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Dharmendra Sahu ,
  • Date:
  • 04/11/2025 04:44:50 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने फेसबुक लाइक बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया,

विस्तार

मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने फेसबुक लाइक बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया,सच सामने आना चाहिए मंत्री धर्मेंद्र लोधी का बड़ा बयान भोपाल,3 नवंबर 2025 मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने फेसबुक लाइक बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है। मंत्री लोधी ने कहा विपक्षी दलों के लोगों ने मेरे 45 मिनट के फेसबुक लाइक वीडियो में से कुछ सेकेंड का हिस्सा निकालकर उसे तोड़-मरोड़कर वायरल किया है। मैं इसका पूर्व: खंडन करता हूॅं   लोधी ने स्पष्ट किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की घटनाओं पर चर्चा कर रहे थे, और शराबबंदी के विषय पर उनका आशय यह था कि जब तक व्यक्ति खुद संकल्पित होकर नशा नहीं छोड़ता तब तक सुधार संभव नहीं है। मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में शराबबंदी पर सख्त कदम उठाए गए है। 


 जिससे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पेरेशानी हो रही है। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी शराबबंदी लागू नहीं की, जबकि हमारी सरकार डाॅ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी और माफिया पर सख्त कार्रवाई कर रही है। देखिए पूरी खबर और हमारे यूट्यूब जो पत्रकार के साथ की गए हैं मंत्री के द्वारा यदि मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी मैं खुलेआम शराब बिक रही है मध्य प्रदेश में तीरथ धाम पर खुलेआम शराब बिक रही है कोई अभी तक बंद नहीं किया जैसे बांदकपुर में दमोह जिले के बांदकपुर में खुले आम शराब देख रही है और वही मंत्री कह रहे हैं कि हमने तीरथ धाम में शराब बंद करी है अभी तक कोई शराब दम टीर्धा में बंद नहीं हुई ऐसे देहात में खुलेआम शराब बिक रही है गांव देहात में शराब के लिए रोक  हम शराब बिक रही है आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हो मंत्री जी खुद अपना बयान दे रहे हैं कि फोन द्वारा शराब आती है यह उनका जब हमने मंत्री इस चर्चा की ही संबंध में तो अपना बयान नहीं दे रहे। 
 


Featured News