Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: 7 नवंबर को नर्मदांचल विद्यापीठ के नवनिर्मित भवन का भव्य लोकार्पण

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Chandra Shekhar Dubey , Date: 06/11/2025 04:21:30 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Chandra Shekhar Dubey ,
  • Date:
  • 06/11/2025 04:21:30 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: नर्मदा तटवर्ती अंचल में शिक्षा, संस्कार और समर्पण की अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नर्मदांचल विद्यापीठ जनजाति कल्याण केंद्र, महाकोशल, बरगांव (जिला डिण्डौरी) के नवनिर्मित विद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण समारोह आगामी 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जा रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: नर्मदा तटवर्ती अंचल में शिक्षा, संस्कार और समर्पण की अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नर्मदांचल विद्यापीठ जनजाति कल्याण केंद्र, महाकोशल, बरगांव (जिला डिण्डौरी) के नवनिर्मित विद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण समारोह आगामी 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जा रहा है। यह विद्यालय भवन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद से निर्मित हुआ है। विद्यालय परिसर में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे –माननीय डॉ. मनमोहन जी वैद्य, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे –माननीय श्री प्रदीप दुबे, प्रांत संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ;
माननीय डॉ. एच. पी. सिंह, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर माननीय श्री कैलाश चंद्र साहू, महाप्रबंधक, एस.ई.सी.एल., बिलासपुर।समारोह का आयोजन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि को, दोपहर 1 बजे, नर्मदांचल विद्यापीठ परिसर, बरगांव (शहपुरा, जिला डिण्डौरी) में किया जाएगा। कार्यक्रम के निवेदक हैं। श्रीमती सुरभि पाण्डेय, प्राचार्य, जनजाति कल्याण केन्द्र, महाकोशल। इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। नर्मदा अंचल में जनजातीय शिक्षा के इस केंद्र का उद्घाटन केवल एक भवन का लोकार्पण नहीं, बल्कि "एकात्मता, संस्कार और समर्पण के शिक्षालय" के रूप में नवयुग की शुरुआत का प्रतीक है।
समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों, शुभचिंतकों और शिक्षाप्रेमियों से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का अनुरोध किया है।


Featured News