-
☰
मध्य प्रदेश: छात्रावास के सामने गुटखा दुकान और बस स्टैंड बने छात्रों की शिक्षा में रोड़ा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: देवसर शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास देवसर के सामने बस स्टैंड और तंबाकू–गुटखा की दुकानों का संचालन छात्रों के भविष्य पर नकारात्मक असर डाल रहा है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: देवसर शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास देवसर के सामने बस स्टैंड और तंबाकू–गुटखा की दुकानों का संचालन छात्रों के भविष्य पर नकारात्मक असर डाल रहा है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों का कहना है कि छात्रावास के सामने बसों की आवाजाही और गुटखा-तंबाकू बेचने वाली दुकानों की मौजूदगी से छात्रावास का अध्ययन वातावरण बिगड़ता जा रहा है। तेज आवाज़, ध्वनि प्रदूषण और सड़क जाम के बीच छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि शासन द्वारा संचालित छात्रावास शिक्षा का केंद्र है, लेकिन उसके ठीक सामने नशे के पदार्थों की बिक्री बच्चों के स्वास्थ्य और नैतिक विकास के लिए गंभीर खतरा है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि छात्रावास के सामने से बस स्टैंड को हटाकर किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए और तंबाकू- गुटखा की दुकानों पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि छात्रों को सुरक्षित और अध्ययन के अनुकूल वातावरण मिल सके।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार