Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: क्षत्रिय राजपूत सभा ने भव्य दीपावली मिलन समारोह आयोजित, समाजिक एकता और संस्कृति संरक्षण का संदेश दिया

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Seema Dubey , Date: 10/11/2025 06:21:00 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Seema Dubey ,
  • Date:
  • 10/11/2025 06:21:00 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: क्षत्रिय राजपूत सभा गोटेगाँव द्वारा 9 नवम्बर दिन रविवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम स्थानीय माँ गार्डन आयोजित किया गया।  कार्यक्रम कि शुरुआत राजपूतों की आराध्या देवी माँ दुर्गा, क्षत्रिय कुल

विस्तार

मध्य प्रदेश: क्षत्रिय राजपूत सभा गोटेगाँव द्वारा 9 नवम्बर दिन रविवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम स्थानीय माँ गार्डन आयोजित किया गया।  कार्यक्रम कि शुरुआत राजपूतों की आराध्या देवी माँ दुर्गा, क्षत्रिय कुलभूषण भगवान श्रीराम और वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र का पूजन अर्चन कर पुष्प अर्पित किए, तदुपरान्त धवजारोहड़ किया गया। ध्वजारोहड़ के पश्चात मंचाशीन बरिष्ठजनों का स्वागत किया गया, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओ एवं उपस्थित महिला शक्ति का तिलक रोली एवं कंठी माला से स्वागत किया गया, कार्यक्रम कि अध्यक्षता ठा. नारायण सिंह चरगवां  ने की। इसी बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटैल, विशिष्ट अतिथि गोटेगाँव विधायक महेन्द्र नागेश एवं बरिष्ठ समाजसेवी सरदार सिंह पटैल कार्यक्रम सभा में पहुंचे जिनका शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की श्रँखला में राजपूत समाज के बरिष्ठ जनों एवं क्षत्राणी मातृशक्ति का सम्मान, स्वजातीय सामाजिक जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं सम्मान, प्रतिभावान विधार्थियो (कक्षा 10वीं. एवं 12वीं. बर्ष 2024-2025) का सम्मान, शासकीय कार्यालयों में सेवारत एवं सेवानिवृत स्वजातीय बंधुओ का स्वागत सम्मान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मनोरंजन

 का ध्यान रखते हुए संगीत मण्डली द्वारा भक्तिमय गीतों कि प्रस्तुति की गई, साथ ही आजमगढ़ से पधारे कवि द्वारा वीर रस से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से माहौल को वीररस से भर दिया। समारोह में उपस्थित समाज के बरिष्ठ जनों ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से क्षत्रिय राजपूतों की वीरताओं की गाथाओं का बखान किया, कि किस प्रकार हमारे पूर्वजों ने अपनी मातृभूमि कि आना बान शान के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, लेकिन कभी किसी के आगे सिर नहीं झुकाया, यहाँ तक कि जब मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया तो महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धाओं ने मुगलों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया। क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष ठा. द्वारका सिंह ने गोटेगाँव विधायक महेन्द्र नागेश के समक्ष नगर में महाराणा प्रताप भवन के निर्माण किए जाने सम्बंधित मांग पत्र प्रस्तुत किया, जिसपर विधायक नागेश ने उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए, जल्द ही क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया और मंच से ही 10 लाख रूपये देने का वादा किया। वहीं युवा क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष ठा. राजेश सिंह ने पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटैल से नगर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में मांग पत्र सौंपा, जिसपर उन्होंने मांग को जायज मानते हुए अतिशीघ्र पूरा करने कि बात कही।


कार्यक्रम में गोटेगाँव ब्लॉक के आलावा जिले भर से क्षत्रिय राजपूत बंधु सम्मलित हुए, साथ ही पहली बार बड़ी संख्या में क्षत्राणी मातृशक्ति भी सम्मलित हुईं, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। भरी सभा में युवा क्षत्राणीयों ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त किए। क्षत्रिय राजपूत सभा के जिला अध्यक्ष ठा. इंद्रभूषण सिंह ने क्षत्रिय राजपूत सभा कि महिला इकाई के गठन कि जानकारी मंच से साँझा की, वहीं युवा इकाई के अध्यक्ष ठा. राजेश राजपूत ने युवा इकाई कि कार्यकारिणी की भी घोषणा की। समारोह ने समाज में एकता, परंपरा और उत्सव के संदेश को नई ऊर्जा प्रदान की
 


Featured News