-
☰
मध्य प्रदेश: तेंदुखेड़ा अस्पताल परिसर में बिना अनुमति बड़े पेड़ काटे गए, अधिकारी रहे अनजान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सरकार के द्वारा पार्टी वर्ष लाखो रुपये खर्च करके वृक्षारोपण करवाती है और वर्षो उनकी देखभाल करनी पड़ती हैं जब कहि जाके वे पौधे पेड़ बनते हैं और कुछ लोग समय नही लगाते हैं
विस्तार
मध्य प्रदेश: सरकार के द्वारा पार्टी वर्ष लाखो रुपये खर्च करके वृक्षारोपण करवाती है और वर्षो उनकी देखभाल करनी पड़ती हैं जब कहि जाके वे पौधे पेड़ बनते हैं और कुछ लोग समय नही लगाते हैं उन्ही पेड़ो को काटने के लिये।तेंदुखेड़ा सरकारी अस्प्ताल के पीछे अस्प्ताल के परिसर में ही कुछ पेड़ लगें हुए थेयह पेड़ काफी पुराने थे।उन्ही पेड़ो के सामने डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ के रुकने के लिये सरकरी आवास बने हैं।उन्ही आवासो के सामने बाबुल आम और अन्य प्रजाति के पेड़ लगे हुए थे जिनमें से कुछ तीन चार पेड़ लोगो के द्वारा काट दिए गए। यह पेड़ मशीन के माध्यम से काटे गए थे।पेड़ काफी बड़े थे।जब पेड़ काटे जा रहे थे तो एक दो अस्प्ताल के कर्मचारी एक दो बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।जब प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी संजय विष्वकर्मा से पूछा तो उन्होंने बताया है कि पेड़ मेरे आदेश से नही काट गए हैं और इसकी जानकारी मुझे नही है।तो अस्प्ताल में कितनी बडी लापरवाही की गई कि परिसर में लगे पेड़ो को काट लिया जाता है और अधिकारी को किसी प्रकार की कोई जानकारी नही थी।