-
☰
मध्य प्रदेश: राहुल नवरंग ने विजय राज मालवीय को चेतावनी दी, महाराजा बलि जी की विरासत पर कब्जा रोकने का दावा
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: विजय राज मालवीय को दी चेतावनी राहुल नवरंग ने मुस्लिम डेमोक्रेसी एलाइंस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय राज मालवीय को चेतावनी दी है कि मिशन महाराजा बली सेना उनका संगठन है और वे इसे
विस्तार
मध्य प्रदेश: विजय राज मालवीय को दी चेतावनी राहुल नवरंग ने मुस्लिम डेमोक्रेसी एलाइंस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय राज मालवीय को चेतावनी दी है कि मिशन महाराजा बली सेना उनका संगठन है और वे इसे किसी को भी इस्तेमाल नहीं करने देंगे। राहुल नवरंग ने कहा कि वे खुद के नाम से रजिस्टर्ड है संगठन नाम से ही काम करेंगे और किसी दूसरे के संगठन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने विजय राज मालवीय पर आरोप लगाया कि वे समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं और बीएसपी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। राहुल नवरंग ने कहा कि विजय राज मालवीय एक तरफ तो राजा बलि जी को याद करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनका अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने सम्राट विरोचन जी की हत्या करवाई और राजकुमारी होलिका जी की हत्या करवाई। राहुल नवरंग ने यह भी कहा है कि वह बहुजन समाज पार्टी को खत्म करने का काम कर रहा है और कांग्रेस का एजेंट है वह और 2024 में चुनाव लड़ा तो कांग्रेस ने वोट काटने के लिए बीएसपी को कमजोर करने के लिए इसको उतरा था लेकिन बीएसपी के खिलाफ यह मुझे ही भड़का रहा था राहुल नवरंग ने कहा कि ये लोग बाबा साहब को धोखा दिया और मान्यवर काशीराम साहब को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भविष्यकार करना चाहिए और जूते देके समाज से बाहर करना चाहिए। राहुल नवरंग ने कहा कि वे ऐसे लोगों को अपने संगठन में नहीं आने देंगे और न ही समाज को तोड़ने का काम करने देंगे। राहुल नवरंग ने कहा कि विजय राज मालवीय ने उन्हें कई बार बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ भड़काया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया क्योंकि उनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई बहुजन समाज पार्टी से नहीं है, लेकिन जो भी उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का काम करेगा, उसका हाथ पैर तोड़कर उन्हें शिफ्ट कर देंगे। राहुल नवरंग ने कहा कि विजय राज मालवीय ने खुद को कांग्रेस का दलाल साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विजय राज मालवीय ने उन्हें कांग्रेस की मीटिंग के लिए निमंत्रण भेजा था, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। राहुल नवरंग ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को परेशान किया था और हर कदम पर विरोध किया था, उसी कांग्रेस का दलाल है विजय राज मालवीय। राहुल नवरंग ने कहा कि वे विजय राज मालवीय को जूते मार के मालवा क्षेत्र से भागने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को समाज से बाहर करना चाहिए जो बाबा साहब के विचारों के खिलाफ काम करते हैं।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार