-
☰
मध्य प्रदेश: मां नर्मदा समाज सेवी संस्था ने सोकलपुर घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के तत्व तत्वाधान रविवार को सोकलपुर घाट नर्मदा में सदस्यों एवं पदाधिकारीयो ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा सभी के सहयोग से यह पवित्र कार्य हुआ
विस्तार
मध्य प्रदेश: मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के तत्व तत्वाधान रविवार को सोकलपुर घाट नर्मदा में सदस्यों एवं पदाधिकारीयो ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा सभी के सहयोग से यह पवित्र कार्य हुआ ग्राम खुरसीपार से सरमन पटेल खिचोलिया के द्वारा रखी गई भोजन प्रसादी मे उनके साथ रहे 20 से 25 सदस्य रहे जिसमें सत्यनारायण ढिमोले, दिनेश ढिमोले, रजनीश दिखत, विनोद शुक्ला, अतुल बोहरे, ग्राम पीपर पानी से मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के जिला प्रभारी ठाकुर धर्मपाल सिंह , मधुसूदन पाराशर, संस्था संरक्षक सदस्य ग्राम इकाई पीपर पानी राम कुमार पाराशर , ग्राम टेकापार इकाई अध्यक्ष रेवा शंकर कटारे, संरक्षक सदस्य केदार सिंह राजपूत, सरपंच टेकापार सास बहू से मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के तहसील के अध्यक्ष बद्री प्रसाद, श्री हरि पब्लिक स्कूल के संचालक ग्राम सास बहू इकाई अध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल, ग्राम पिपरिया खुर्द से एवं संस्था तहसील के उपाध्यक्ष सूरज सिंह राजपूत, विनोद सिंह राजपूत , संस्था के वरिष्ठ सदस्य गौरी शंकर खेमरिया , संस्था के कोषाध्यक्ष राजेंद्र राजोरिया, संस्था के उपाध्यक्ष दीपक दीक्षित, के अलाबा अनेक बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी नर्मदा मैया के इस पवित्र कार्य में शामिल हुए! मां नर्मदा की पूजन कर प्रसादी ग्रहण की! इसके बाद ग्राम सोकलपुर के राकेश पटेल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह पटेल ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने सबसे निवेदन किया कि आप मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के सभी साथियों के हम आभारी रहेंगे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार