-
☰
मध्य प्रदेश: फर्जी बीपीएल कार्ड के दो आरोपी गिरफ्तार
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र में फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में तेंदूखेड़ा पुलिस धोखाधड़ी से गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र में फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में तेंदूखेड़ा पुलिस धोखाधड़ी से गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले में तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी द्वारा 25 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोप था कि ग्राम सहजपुर निवासी धन्नू पिता कुददू पाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी बीपीएल कार्ड तैयार कराया। उस कार्ड के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाई गई है सीईओ की रिपोर्ट पर थाना तेंदूखेड़ा में अपराध क्रमांक 389/25 धारा 318(4), 336, 338(3), 340 (2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों धन्नू पिता कुददू श्रीपाल निवासी ग्राम सहजपुर व यशवंत पिता रामसिंह घोषी निवासी ग्राम रामादेही को गिरफ्तार किया है। हैं, जिनसे विस्तृत पूछताछ में यह बात सामने आई कि उनके साथ अन्य व्यक्ति भी इस अवैध गतिविधि में संलिप्त जिनकी तलाश जारी है। कार्रवाई में प्रआरक्षक बृजेश तिवारी, शालिम खान, यासीन खान, आरक्षक रणधीर सिंह, नीरज नामदेव, गोपाल, कुंवर का विशेष योगदान रहा।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार