Contact for Advertisement 9650503773


Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

महाराष्ट्र,यशोदा   Published by: , Date: 27/10/2025 04:41:30 pm Share:
  • महाराष्ट्र,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 27/10/2025 04:41:30 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: बेटी का सबसे अच्छा रिश्ता अपने पिता से ही होता है, लेकिन अगर पिता ही  हत्यार हो तो? बुलढाणा जिले में एक पिता ने अपनी ही जुड़वां मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया।

विस्तार

महाराष्ट्र: बेटी का सबसे अच्छा रिश्ता अपने पिता से ही होता है, लेकिन अगर पिता ही  हत्यार हो तो? बुलढाणा जिले में एक पिता ने अपनी ही जुड़वां मासूम बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को पढ़ आपकी भी रूह काँप जाएगी। वाशिम जिले के मानोरा तहसील के रुईगोस्ता गांव में रहने वाले राहुल चव्हाण नाम का एक युवक अपनी जुड़वां बच्चियों और पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। थोड़ी दूर जाते-जाते दोनों पति-पत्नी के बिच लड़ाई शुरू हो गई। धीरे-धीरे लड़ाई इतनी बढ़ गई की पत्नी ने गाड़ी रुकवा कर उससे उतर गई और कहां में अपने मायके जा रही हूं। उस समय दोनों मासूम बेटियां अपने पिता राहुल के साथ थी। लड़ाई होने के बाद राहुल अपनी दोनों बेटियों को बुलढाणा जिले के अंढेरा गांव के पास लेकर पहुंचा। राहुल दोनों बेटियों को लेकर जंगल में सुनसान इलाके में लेकर गया, जिसके बाद दोनों बेटियों को गोद में उठाकर जंगल के अंदर ले गया। राहुल ने वहां दोनों बेटियों का गला काटकर उनको मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद राहुल बाइक से सीधा घर आ गया जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। अगले दिन राहुल सुबह वाशिम जिले के आसेगांव पुलिस स्टेशन पहुंच गया। थाने में दाखिल होते ही उसने कहा- मैंने अपनी जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी है। पुलिस ये सुनकर चौक गई। पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मासूमों के शव बरामद किए। उसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी पिता राहुल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अभी मामले की जांच में है। माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।