-
☰
ओडिशा: युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद वाणी व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
ओडिशा: सत्यवादी स्थित ओडिआ विश्वविद्यालय और रामकृष्ण आश्रम,पुरी की संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के वाणी शीर्षक एक व्याख्यान कार्यक्रम 11 नवंबर को आयोजित हुआ।
विस्तार
ओडिशा: सत्यवादी स्थित ओडिआ विश्वविद्यालय और रामकृष्ण आश्रम,पुरी की संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के वाणी शीर्षक एक व्याख्यान कार्यक्रम 11 नवंबर को आयोजित हुआ। साक्षीगोपाल में ओडिआ विश्वविद्यालय की परिसर पर प्रस्तुत इस कार्यक्रम में व्याख्यान सभा की अध्यक्षता करते हुए रामकृष्ण आश्रम की स्वामी गोपलात्मानंद महाराज शुरुआत में औपचारिक उद्घाटन किया। अन्य अतिथीयों में विश्वविद्यालय की अध्यक्ष प्रोफेसर शतृघ्न पाणिग्राही,अध्यापिका लिपिका नायक और सामाजिक कार्यकर्त्ता व पुर्व अध्यापक सुकान्त कुमार महांति मंचासीन रहे। स्वामी विवेकानंद के वार्त्ता की व्याख्या करते हुए विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष छात्रा अन्नपूर्णा रथ ने कही की युवाओ के लिए स्वामीजी विवेकानंद के वार्त्ता हमेशा प्रेरणादायक रहेगा । अध्यापिका डाक्टर लिपिका नायक ने स्वामीजी के सोच,चेतना और आदर्श की प्रतिस्पर्द्धा रखते हुए उन्हे युवाओं के लिए आदर्श वतायी । साज,संगीत और संवोधन की समन्वय से अध्यापक सुकान्त कुमार महांति ने सवके दिल में जोश भर दिया । उन्होने कहा कि भारत की जनमानस में विवेकानंद के एक स्वतंत्र पहचान है । देश की भविष्य हैं युवा । उनके लिए स्वामीजी ने जो सत्य,न्याय और प्रतिस्पर्द्धा का वार्ता दिये है आज के युग में भी इसकी प्रासंगिकता है। विश्वविद्यालय की कुलपति शतृघ्न पाणिग्राही ने अपनी संवोधन में कहा कि निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाने में सत्य उपलब्ध संभव है । इसलिए विवेकानंद के वताये हुए मार्ग पर चलते हुए सत्य की आदर्श पर चलने को छात्र छात्राओं से उन्होने आग्रह किया । सभाध्यक्ष गोपलात्मानंद जी ने विवेकानंद के वाणी की एक एक करके व्याख्यान करते हुए 1893 की चिकागो में आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में उनके ज्ञान और वुद्धिमत्ता की याद दिलाए । अध्यापक डाक्टर राधागोविंद कुइला ने इस कार्यक्रम की संचालन किया । इस व्याख्यान सभा में विश्वविद्यालय की समस्त छात्र,छात्रा,अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे । आखिर में उपस्थित सवको धन्यवाद ज्ञापन करने के वाद सभा समापन हुआ।
मध्य प्रदेश: तेंदुखेड़ा अस्पताल परिसर में बिना अनुमति बड़े पेड़ काटे गए, अधिकारी रहे अनजान
Delhi News: जयपुर से लेकर सीमावर्ती जिलों में सघन जांच, श्रीगंगानगर‑बांसवाड़ा में सुरक्षा बढ़ी
गुजरात: डांग जिला सूचना कार्यालय ने ग्रामीण हाट / बाजारों में सूचना साहित्य का मुफ्त वितरण शुरू किया
गुजरात: पिंपरी‑कालीबेल‑भेंसकात्री रोड घाट सेक्शन में काउंटर‑फोर्ट रिटेनिंग वॉल शुर