-
☰
राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सम्पन्न संगठन को मजबूत बनाने और 2027 में बसपा सरकार बनाने का लिया संकल्प
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: आज दिनांक 10 /11 /2025 को बहुजन समाज पार्टी जनपद उत्तर प्रदेश महाराजगंज के तत्वाधान में बंधन मैरिज हॉल परतावल बाजार महाराजगंज में श्री नारद कुमार राव जिला अध्यक्ष के
विस्तार
राजस्थान: आज दिनांक 10 /11 /2025 को बहुजन समाज पार्टी जनपद उत्तर प्रदेश महाराजगंज के तत्वाधान में बंधन मैरिज हॉल परतावल बाजार महाराजगंज में श्री नारद कुमार राव जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय सुधीर कुमार भारती,मुख्य मंडल प्रभारी गोरखपुर विशिष्ट अतिथि माननीय सुरेश कुमार गौतम,मुख्य मंडल प्रभारी माननीय कमलेश कुमार गौतम रवि प्रताप सिंह संचालन जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन ने किया जिसमें समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सुधीर कुमार भारती ने सेक्टर व बूथ के सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए की निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR संबंधित जानकारी दिए उन्होंने कहा कि बूथ पर किसी मतदाता का नाम ना छूटने पाए और 9 अक्टूबर को लखनऊ को महा रैली को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिए और 9 अक्टूबर के कार्यक्रम से सभी पार्टियों में दहसत मचा हुआ है, इस बार बसपा की लहर देखकर विपक्षी पार्टियां परेशान है बहन जी की नीतियों को सभी लोग जानते हैं गुंदा गर्दी बलात्कार आज चरम सीमा पर है उसको सुधारने के लिए सिर्फ बहन कुमारी मायावती जी ही कर सकती हैं और जिस तरह मुस्लिम समाज पिछड़ा वर्ग बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ रहा है निश्चित है 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी समीक्षा बैठक को माननीय सुरेश कुमार गौतम कमलेश कुमार गौतम व रवि प्रताप सिंह ने अपनी बातें रखी जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित असगर अली मंडल संयोजक हरी प्रकाश निषाद रमेश कुमार गौतम दीपलाल भारती, जितेंद्र कुमार अयोध्या चौरसिया लालजी पांडे मनोज पासवान अमरनाथ गौतम विधानसभा अध्यक्ष दुर्विजय गौतम भीमचंद गौतम रमेश चंद्र गौतम नंदू प्रसाद प्रकाश राव,सुभान अली फजले रसूलनागेंद्र चौधरी, मोतीलाल बालमुकुंद राजभर प्रेम सागर भारती सुरेंद्र प्रसाद शमशाद आलम जिला पंचायत सदस्य अफरोज अंसारी ,सुनील कुमार राजभर संजय गौतम महेश प्रसाद धर्मराज गौतम हरेंद्र गौतम विनोद कुमार कनौजिया मुनिद्रका प्रसाद रामजतन सदानंद भारती शहाबुद्दीन खान अनवर अली श्याम बिहारी अर्जुन प्रसाद बैजनाथ गोवर्धन गुप्ता महेंद्र गौतम राम अवध गुड्डू पांडे नंदलाल गौतम,सुनिल राजभर राजीद अलीआदि लोग उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार