Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सम्पन्न संगठन को मजबूत बनाने और 2027 में बसपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 11/11/2025 10:21:00 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 11/11/2025 10:21:00 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: आज दिनांक 10 /11 /2025 को बहुजन समाज पार्टी जनपद उत्तर प्रदेश महाराजगंज के तत्वाधान में बंधन मैरिज हॉल परतावल बाजार महाराजगंज में श्री नारद कुमार राव जिला अध्यक्ष के

विस्तार

राजस्थान: आज दिनांक 10 /11 /2025 को बहुजन समाज पार्टी जनपद उत्तर प्रदेश महाराजगंज के तत्वाधान में बंधन मैरिज हॉल परतावल बाजार महाराजगंज में श्री नारद कुमार राव जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय सुधीर कुमार भारती,मुख्य मंडल प्रभारी गोरखपुर विशिष्ट अतिथि माननीय सुरेश कुमार गौतम,मुख्य मंडल प्रभारी माननीय कमलेश कुमार गौतम रवि प्रताप सिंह संचालन जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन ने किया जिसमें समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सुधीर कुमार भारती ने सेक्टर व बूथ के सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए की निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR संबंधित जानकारी दिए उन्होंने कहा कि बूथ पर किसी मतदाता का नाम ना छूटने पाए और 9 अक्टूबर को लखनऊ को महा रैली को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिए और 9 अक्टूबर के कार्यक्रम से सभी पार्टियों में दहसत मचा हुआ है,

इस बार बसपा की लहर देखकर विपक्षी पार्टियां परेशान है बहन जी की नीतियों को सभी लोग जानते हैं गुंदा गर्दी बलात्कार आज चरम सीमा पर है उसको सुधारने के लिए सिर्फ बहन कुमारी मायावती जी ही कर सकती हैं और जिस तरह मुस्लिम समाज पिछड़ा वर्ग बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ रहा है निश्चित है 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी समीक्षा बैठक को माननीय सुरेश कुमार गौतम कमलेश कुमार गौतम व रवि  प्रताप सिंह ने अपनी बातें रखी जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित असगर अली   मंडल संयोजक हरी प्रकाश निषाद रमेश कुमार गौतम दीपलाल भारती, जितेंद्र कुमार  अयोध्या  चौरसिया लालजी पांडे मनोज पासवान अमरनाथ गौतम विधानसभा अध्यक्ष दुर्विजय गौतम भीमचंद गौतम रमेश चंद्र गौतम नंदू प्रसाद प्रकाश राव,सुभान अली फजले रसूलनागेंद्र चौधरी, मोतीलाल बालमुकुंद राजभर प्रेम सागर भारती सुरेंद्र प्रसाद शमशाद आलम जिला पंचायत सदस्य अफरोज अंसारी ,सुनील कुमार राजभर संजय गौतम महेश प्रसाद धर्मराज गौतम हरेंद्र गौतम विनोद कुमार कनौजिया मुनिद्रका प्रसाद रामजतन सदानंद भारती शहाबुद्दीन खान अनवर अली श्याम बिहारी अर्जुन प्रसाद बैजनाथ गोवर्धन गुप्ता महेंद्र गौतम राम अवध गुड्डू पांडे नंदलाल गौतम,सुनिल राजभर राजीद अलीआदि लोग उपस्थित रहे। 


Featured News