Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कामधेनु स्कूल में गो आराधना महोत्सव, गोवृति भोजन से विद्यार्थियों में अध्ययन व योग में रुचि बढ़ी

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 06/11/2025 11:21:51 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 06/11/2025 11:21:51 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: गुङला रोङ स्थित कामधेनु स्कूल में चल रहे पंचदिवसीय गो आराधना महोत्सव के चोथे दिन भी योग शिविर , गो पुष्टि महायज्ञ के पश्चात संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें ए.डी.ई.ओ. बागाराम जांगू ,

विस्तार

राजस्थान: गुङला रोङ स्थित कामधेनु स्कूल में चल रहे पंचदिवसीय गो आराधना महोत्सव के चोथे दिन भी योग शिविर , गो पुष्टि महायज्ञ के पश्चात संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें ए.डी.ई.ओ. बागाराम जांगू , सी.बी.ई.ओ. अनिता बागङी , राजस्थान चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. राजेश नेहरा , पोलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य देवाराम गोदारा , मैराथन धावक व व्याख्याता रामप्रसाद कासनियां आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बागाराम जांगू ने अपने संबोधन में कहा कि गौ विज्ञान परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में गौ संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूकता व समझ बढती है।
कामधेनु एज्युकेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक दौलतराम सारण ने बताया कि शाम सवा 5 बजे से भव्य गो कृपा कथा शुरू हुई जिसमें कथावाचक स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों को त्यागकर देशी गाय के गोबर का उपयोग करके जैविक खेती

 से उपजा अन्न स्वास्थ्यवर्धक होता है । गोवृति भोजन करने से अध्ययन व योग में रूचि बढती है  कथा में रवीन्द्रानन्द सरस्वती पथमेङा गोधाम , रूद्रकुमार शर्मा , हरिओम शर्मा , नवीन माथुर , सुरेन्द्र सारस्वत , शौकीनचन्द्र बूंदी , चूनाराम पोटलिया,विद्यार्थी , शिक्षक व अभिभावकगण सहित हजारों गौभक्त उपस्थित रहे। सारण ने बताया कि कल 6 नवंबर को सांयकालीन गो कृपा कथा के बाद रात्रिकालीन भजन संध्या व महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा जिसमें गोऋषि प्रकाशदासजी महाराज निवाई टोंक , तुलछाराम भनगावा , कुलदीप ओझा , अनिल सैन , सुनीता स्वामी आदि देश के सुविख्यात भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


Featured News