-
☰
राजस्थान: विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए जिला अधिकारी ने फील्ड निरीक्षण किया
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने आज विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR–2026) के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 109 नागौर के बख्तसागर में फील्ड विजिट किया।
विस्तार
राजस्थान: जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने आज विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR–2026) के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 109 नागौर के बख्तसागर में फील्ड विजिट किया। इस दौरान निर्वाचक सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नरसिंह टाक भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 109–नागौर के भाग संख्या 153,155 तथा 165 के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परिगणना प्रपत्रों के वितरण कार्य और मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया का सघन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पुरोहित ने बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता मैपिंग एवं प्रोजेनी मैपिंग की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही परिगणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित सुपरवाइजरों को भी बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार