-
☰
राजस्थान: भरतपुर में दहेज की मांग से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: भरतपुर जिले में लखनपुर क्षेत्र के हंतरा गांव में करवा चौथ वाले दिन विवाहिता द्वारा फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने तथा पीहर पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मामले मे फरार चल रहे आरोपी पति रविकुमार (25) को गिरफ्तार किया गया है।
विस्तार
राजस्थान: भरतपुर जिले में लखनपुर क्षेत्र के हंतरा गांव में करवा चौथ वाले दिन विवाहिता द्वारा फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने तथा पीहर पक्ष द्वारा दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मामले मे फरार चल रहे आरोपी पति रविकुमार (25) को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गत 11 अक्टूबर को हंतरा गांव में विवाहिता सोनम उर्फ मोनू कोली ने फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया था। सोनम अपने पति रविकुमार के साथ जयपुर में रहती थी और करवा चौथ का व्रत मनाने के लिए करवा चौथ वाले दिन अपने पति के साथ गांव हंतरा आई थी। गौरतलब है कि मृतका के पिता गोविंद सिंह पुत्र यादराम निवासी नगला तिरखा, बयाना ने बताया था कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर उसके पति, ससुर, सास, देवर, ननद और नन्देऊ द्वारा उससे मारपीट करने सहित भूखा एवं कमरे में बंद रखा जाता था।
Delhi Crime: पत्नी की हत्या कर 15 साल तक छिपा रहा, नाम बदलकर आखिरकार गिरफ्तार हुआ पति
Chhatisgarh Crime: होटल मालिक के घर चार गोलियां चलाकर बदमाश फरार
Delhi Crime Update: दिवाली गिफ्ट के लिए मंगाई थीशैंपेन, डिलीवरी में मिला धोखा
Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल