-
☰
राजस्थान: स्वास्थ्य कर्मियों ने तीसरे दिन घर- घर पहुंचकर बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
मनोज कुमार चौधरी / राजस्थान: उप राष्ट्रीय टीकाकरण पल्स पोलियो अभियान- 2024 के तहत मंगलवार को नागौर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों ने तीसरे दिन भी कच्ची बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों और ढाणियों तक पहुंचकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। टीम हैल्थ ने कंधे पर वैक्सीन कैरियर टांगकर घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का कार्य किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के तीसरे दिन नागौर शहर के विभिन्न इलाकों जैसे नेहरू कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, सांसी बस्ती, गाछा बस्ती, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, सुभाष कॉलोनी और जैन दादाबाड़ी के पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों ने वंचित बच्चों को चिन्हित कर पोलियो की खुराक पिलाई। इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न स्कूलों में भी जाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई।
दिल्ली: राह टू क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन
हरियाणा: रोहतक में हुआ नेत्र जाँच और रक्त दान शिविर का आयोजन
मध्य प्रदेश: अनियंत्रित पिकअप पलटी, एक महिला की मौत, दर्जनभर मजदूर घायल
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता ने लगवाया विशाल मेडिकल कैंप