Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: ऑपरेशन नीलकंठ के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख की कीमत का 46 किलो डोडा पोस्त बरामद

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 07/11/2025 10:48:58 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 07/11/2025 10:48:58 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकण्ठ तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सुमितकुमार

विस्तार

राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकण्ठ तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सुमितकुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर एवं श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी, वृत्त नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री सुरेश कॅस्वा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, नागौर मय जाप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सरहद बाराणी स्थित नैनाराम की रहवासी ढाणी के पास बनी उसकी स्वयं की ही पुरानी ढाणी में बने कमरे में से दो कट्टों में 46 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा व छिलका बरामद कर आरोपी नेनाराम को गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध डोडा पोस्त की बाजार कीमत लगभग 07 लाख रूपये है।


घटना  दिनांक 05.11.2025 को श्री सुरेश कॅस्वा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर नागौर मय टीम द्वारा मुखबीर खास की ईत्तला पर बाराणी पहुॅचे जहां सरहद बाराणी स्थित नैनाराम की रहवासी ढाणी के पास बनी उसकी स्वयं की ही पुरानी ढाणी में बने कमरे में दो प्लास्टिक के कट्टों में कुल 46 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा व छिलका बरामद कर मुल्जिम नैनाराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर नागौर, जिला नागौर को गिरफ्तार कर प्रकरण सं. 196 / 2025 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पांचौड़ी द्वारा प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तारसुदा मुल्जिम नेनाराम से प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त नैनाराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर नागौर, जिला नागौर बरामदगी 01. दो प्लास्टिक के कट्टों में 46 किलो 130 ग्राम अवैध डोडा चूरा एवं छिलका बरामद किया गया।


Featured News