-
☰
Rajasthan Murder News: महिला मित्र की हत्या कर 30 घंटे तक शव छुपाने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद 30 घंटे तक शव को अपने कब्जे में रखा और फिर उसे पड़ोसी के घर फेंक दिया।
विस्तार
राजस्थान: जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद 30 घंटे तक शव को अपने कब्जे में रखा और फिर उसे पड़ोसी के घर फेंक दिया। घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश फैला दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक महिला और आरोपी युवक के बीच कुछ व्यक्तिगत मतभेद थे। घटना की जानकारी पड़ोसी के घर पहुंचे शव से हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी की तलाश शुरू की। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। शास्त्री नगर के सुभाष कॉलोनी में रहने वाला युवक जितेन्द्र सिंह जो की 36 साल का है। शास्त्री नगर में रहने वाली महिला बबिता शर्मा उसकी दोस्त थी। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे। तभी एक दिन दोनों के बिच पैसों को लेकर विवाद हो गया। महिला युवक को पैसे को लेकर लगातार परेशान करने लगी, जिसके बाद युवक ने परेशान होकर मकान बेच दिया। लेकिन घर की चाबी युवक के पास ही थी। 21 दिसंबर को आरोपी बबिता को घर लेकर आया और धारदार हथियार से गले व सिर पर चोट मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। 21 दिसंबर को वह लाश को ठिकाने नहीं लगा पाया था। आरोपी 30 घंटे तक उसके शव की पैकिंग करता रहा, जिसके बाद आरोपी ने महिला के शव को प्लास्टिक के कट्टे में लपेटकर दोबारा कट्टे में रख दिया और फिर महिला के शव को पड़ोसियों के घर के बाहर फेक आया। हत्या करने के बाद किसी को उस पर शक न हो इसलिए आरोपी ने घर के फर्श को पानी से बार-बार धोया और खून से लथपथ कपड़े अमानीशाह नाले में फेंक आया। आरोपी को लगा था की घर बेचने के बाद उस पर कोई शक नहीं करेगा। घटना के बाद जब पड़ोसी मुन्नी देवी सुबह घर के गलियारे के पास आई तो सीढ़ियों के पास उसको एक कट्टा पड़ा दिखा, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। तब तक मुन्नी देवी के किराएदार ने कट्टा खोल दिया था, जब कट्टा खोला तो उसमे महिला की लाश देख सब चौक गए। पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो आरोपी जितेन्द्र सिंह को 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि आरोपी जितेन्द्र सिंह ने अपना गुन्हा कुबूल कर लिया है।