-
☰
राजस्थान: फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने अधिकारियों को लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं विश्लेषण हेतु एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।
विस्तार
राजस्थान: जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं विश्लेषण हेतु एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण निगम सहित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया। उन्होंने विभागवार योजनाओं के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की प्रत्येक फ्लैगशिप योजना आमजन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास कार्यों में तेजी लाकर नागौर को राज्य के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल करने के लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति में और सुधार लाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, आधारभूत सुविधाओं के सुधार एवं शिक्षण गुणवत्ता पर फोकस करने के निर्देश दिए गए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर बल दिया गया। विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही जिले का समग्र विकास संभव है। उन्होंने सभी विभागों को नियमित मॉनिटरिंग एवं फील्ड विजिट करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी समीक्षा बैठक तक सभी विभाग अपनी प्रगति रिपोर्ट में उल्लेखनीय सुधार प्रदर्शित करें। बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार