-
☰
Sawaimadhopur News: कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- Photo by : Social Media
संक्षेप
राजस्थान: एसीबी को टोल‑फ्री नंबर 1064 पर शिकायत मिली थी कि गंगापुर सिटी में स्थित एक खाद‑बीज की दुकान को जारी की गई निरीक्षण रिपोर्ट को निस्तारित करवाने तथा परेशान न किए जाने की एवज में उपनिदेशक द्वारा 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।
विस्तार
राजस्थान: एसीबी को टोल‑फ्री नंबर 1064 पर शिकायत मिली थी कि गंगापुर सिटी में स्थित एक खाद‑बीज की दुकान को जारी की गई निरीक्षण रिपोर्ट को निस्तारित करवाने तथा परेशान न किए जाने की एवज में उपनिदेशक द्वारा 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी‑चौकी सवाई माधोपुर ने ट्रैप कार्रवाई की। उक्त अधिकारी को परिवादी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।यह कार्रवाई एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में एवं सवाई माधोपुर के एसीपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में सम्पन्न की गई।मामला भ्रष्टाचार‑निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।यह घटना यह संकेत देती है, कि कृषि विभाग में निरीक्षण एवं प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में भी रिश्वत की प्रवृत्ति पाई जा रही है। उपनिदेशक स्तर पर रिश्वत लेने की घटना से अधिकारियों‑कर्मचारियों तथा विभागीय प्रणालियों में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी उजागर होती है। साथ ही, एसीबी द्वारा इस स्तर पर कार्रवाई करना यह दिखाता है कि शिकायत मिलने पर ट्रैप कार्रवाई संभव है और भ्रष्टाचार‑विरोधी एजेंसियों की सक्रियता बनी हुई है।संबंधित अधिकारी को निलंबित या पद से हटाने की संभावना है। मामले का विस्तृत अनुसंधान होगा जिसमें अन्य सह‑संबंधित कार्मिकों की भूमिका भी छानबीन की जाएगी।विभागीय प्रक्रियाओं की समीक्षा एवं बेहतर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। नागरिकों को भ्रष्टाचार की सूचना देने एवं शिकायत दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश: 8 मुतवल्ली सहित कई लोगों के खिलाफ लाउडस्पीकर उल्लंघन के तहत मुकदमा
Delhi News: Al Falah University का बयान इन डॉक्टरों का हमारे विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं”
Delhi Crime: दिल्ली में सिर काटकर की गई नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Red Quila Update: लाल क़िला के पास कार विस्फोट के बाद पीएम मोदी अस्पताल पहुंचे, घायलों से की मुलाकात