Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश  के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् गायन होगा अनिवार्य.

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 10/11/2025 06:12:15 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 10/11/2025 06:12:15 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में एकता पदयात्रा के दौरान बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब वंदे मातरम् का नियमि

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में एकता पदयात्रा के दौरान बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब वंदे मातरम् का नियमित और जरूरी गायन किया जाएगा. गोरखपुर में एकता यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम नागरिकों के भारत माता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गौरव की भावना को प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम् के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए. हम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक स्कूल और शिक्षण संस्थान मे इसका गायन अनिवार्य करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने वाले तत्वों की पहचान करना हमारा कर्तव्य है. यह नए जिन्ना बनाने की साजिश का हिस्सा हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में फिर कभी कोई नया जिन्ना न उभरे, विभाजनकारी इरादे को जड़ जमाने से पहले ही 

उखाड़ फेंकना होगा.गोरखपुर में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकता यात्रा और वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को देश भर के हर जिले में रन फॉर यूनिटी के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान, भाजपा ने भी महान वल्लभभाई पटेल के जीवन और कार्यों पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया.सरकारी स्तर पर भी कई कार्यक्रम शुरू किए गए, इसके साथ ही देशभर में व्यापक जन जागरण अभियान भी चलाए गए हैं. 


Featured News