-
☰
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 पेटी दिल्ली की विदेशी मदिरा बरामद की है। टीम ने यह कार्रवाई दिल्ली-नोएडा रोड स्थित 14-A के पास चेकिंग के दौरान की।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 पेटी दिल्ली की विदेशी मदिरा बरामद की है। टीम ने यह कार्रवाई दिल्ली-नोएडा रोड स्थित 14-A के पास चेकिंग के दौरान की। पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 2880 पेट बॉटल्स विदेशी शराब पाई गईं। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद शराब दिल्ली से अवैध तरीके से नोएडा लाकर सप्लाई की जा रही थी। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Delhi Crime: पत्नी की हत्या कर 15 साल तक छिपा रहा, नाम बदलकर आखिरकार गिरफ्तार हुआ पति
Chhatisgarh Crime: होटल मालिक के घर चार गोलियां चलाकर बदमाश फरार
Delhi Crime Update: दिवाली गिफ्ट के लिए मंगाई थीशैंपेन, डिलीवरी में मिला धोखा
Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल