Contact for Advertisement 9650503773


 उत्तर प्रदेश: कथित झोलाछाप पशु चिकित्सक के इलाज से दुधारू भैंस की मौत, किसान न्याय के लिए दर-दर भटका

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 10/11/2025 04:46:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 10/11/2025 04:46:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज तहसील क्षेत्र के इलाके में चर्चित एक कथित झोलाछाप पशु चिकित्सा के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान किए जाने के तत्काल बाद एक किसान कि बेसकीमती दुधारू भैंस की मौत हो गई इ

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज तहसील क्षेत्र के इलाके में चर्चित एक कथित झोलाछाप पशु चिकित्सा के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान किए जाने के तत्काल बाद एक किसान कि बेसकीमती दुधारू भैंस की मौत हो गई इस मामले में पीड़ित किसान ने कथित पशु चिकित्सा के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में तहरीर दी है हालांकि अभी तक मुकदमा नहीं किया जा सका है जिससे किसान न्याय पाने को दर-दर भटक रहा है लेकिन पुलिस से लेकर पशु चिकित्सा तक सुनने को तैयार नहीं है फिलहाल पुलिस ने जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही है मीरगंज इलाके के गांव सैजना निवासी पशुपालक मानसिंह पुत्र बुलाकी के मुताबिक उसने कुछ मा पहले 90000 रुपए में एक भैंस खरीदी थी जिससे कि वह अपने परिवार को दूध उपलब्ध करा सके और कुछ दूध को बेचकर परिवार का भरण पोषण कर सके जो कि प्रसव के बाद दूध प्रदान कर रही थी मानसिंह ने बताया कि उसने अपनी भैंस को विगत 9 नवंबर को क्षेत्र के ही गांव नंदगांव के रहने वाले एक कथित चर्चित पशु चिकित्सा हरपाल सिंह पुत्र बुलाकी को बुलाकर भैंस का कृत्रिम गर्भाधान कराया उसका आरोप है, 

कि कथित चिकित्सक के द्वारा गर्भाधान करने के कुछ ही पलों में भैंस की मौत हो गई जिसे देख पशु चिकित्सक वहां से मौका पाकर फरार हो गया पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद उसने कथित आरोपी पशु चिकित्सक हरपाल सिंह से फोन के माध्यम से संपर्क किया तो उसने कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता जो चाहो कर लो और उसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ मीरगंज कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है  मृत भैंस को लेकर पशु अस्पताल पहुंचा किसान  मीरगंज पुलिस के द्वारा किसान की तहरीर पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाये जाने पर किसान अपनी मृत भैंस को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर सोमवार को मीरगंज राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचा जहां उसने प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी से आरोपी कथित झोलाछाप पशु चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा जिस पर उन्होंने हाथ खड़े कर लिए और पुलिस से करवाई करवाने हेतु टहला दिया।

  क्या बोले पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार  न्याय पाने एवं कथित आरोपी झोलाछाप पशु चिकित्सक के खिलाफ ट्रैक्टर ट्राली में लादकर अपनी मरी भैंस को लेकर दर-दर भटक रहे पीड़ित पशुपालक के मामले में जब एनसीआर न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने राजकीय पशु चिकित्सालय मीरगंज के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे पास इस संदर्भ में कार्रवाई किए जाने की पावर नहीं है इसकी शिकायत उच्च अधिकारी सीवीओ से शिकायत करें हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हमें पुलिस या उच्चधिकारी निर्देशित करें तभी हमारे स्तर से अग्रिम कार्रवाई होगी। 
 


Featured News