-
☰
उत्तर प्रदेश: विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान की 16 वर्षीय बेटी अनुष्का चौहान का आकस्मिक निधन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: विधायक प्रतिनिधि की बड़ी पुत्री का हुआ आकस्मिक निधन। जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान की बड़ी पुत्री अनुष्का चौहान उर्फ किटू का रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: विधायक प्रतिनिधि की बड़ी पुत्री का हुआ आकस्मिक निधन। जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान की बड़ी पुत्री अनुष्का चौहान उर्फ किटू का रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया। जैसे ही उनकी पुत्री के निधन की सूचना कस्बे के लोगों और व्यापारियों एवं राजनीतिक लोगों को मिली कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। स्टेशन रोड पर संजय चौहान के निवास पर उनकी बच्ची को देखने वालों की भीड़ लग गई। मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा एवं राजनीतिक लोगों एवं समाजसेवीयो, व्यापारियों ने संजय चौहान व उनकी पत्नी एवं अन्य परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। मृतक अनुष्का चौहान के चाचा सचिन चौहान ने बताया कि उनकी भतीजी अनुष्का चौहान उर्फ किटू उम्र 16 वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल कि हाई स्कूल की मेधावी छात्रा थी। पढ़ाई लिखाई में तेज होने के कारण उसका डॉक्टर बनने का सपना था। और बताया कि उनकी भतीजी अनुष्का को रात्रि अचानक हार्ट अटैक पड़ गया जिससे उसका आकस्मिक निधन हो गया। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान की बड़ी पुत्री अनुष्का चौहान उर्फ किटू के आकस्मिक निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया, मृतक की मां जयंती चौहान, चाची प्रेरणा चौहान, दीपाली चौहान, बुआ चंचल फूफा वेदपाल सिंह, दादा नेत्रपाल सिंह, दादी उमा चौहान, चाचा सचिन चौहान, विक्की चौहान, पिता संजय चौहान आदि अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश: 8 मुतवल्ली सहित कई लोगों के खिलाफ लाउडस्पीकर उल्लंघन के तहत मुकदमा
Delhi News: Al Falah University का बयान इन डॉक्टरों का हमारे विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं”
Delhi Crime: दिल्ली में सिर काटकर की गई नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Red Quila Update: लाल क़िला के पास कार विस्फोट के बाद पीएम मोदी अस्पताल पहुंचे, घायलों से की मुलाकात