Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ₹3.40 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 05/11/2025 10:09:52 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 05/11/2025 10:09:52 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सरकार के मनसा अनुरूप कार्य करते हुए, जनपद सोनभद्र पुलिस की निडरता एवं सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। सोनभद्र पुलिस और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3.40 करोड़

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सरकार के मनसा अनुरूप कार्य करते हुए, जनपद सोनभद्र पुलिस की निडरता एवं सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। सोनभद्र पुलिस और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3.40 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप की 1,57,350 शीशियां बरामद की गईं। इस दौरान आठ अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सौरव त्यागी और संतोष भड़ाना मुख्य आरोपी हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ₹20 लाख नकद, एक क्रेटा कार, चार ट्रक, कई मोबाइल फोन, तथा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस तस्करी नेटवर्क का संबंध बांग्लादेश से जुड़ा पाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एनसीआर क्षेत्र से झारखंड, बंगाल और असम होते हुए कफ सिरप को बांग्लादेश तक पहुंचाते थे।

इस बड़ी सफलता में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल राजपूत,
तथा सोनभद्र एसओजी प्रभारी राजेश चौबे, हेड कांस्टेबल चंद्रकेश पांडे, कांस्टेबल सत्यम और रमेश कुमार की टीम की सराहनीय भूमिका रही। स्थानीय जनमानस सोनभद्र पुलिस की इस बहादुरी और सतर्कता की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है।
पुलिस अब इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। 


Featured News