Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गंगा में डूबे तीन किशोरों में दो के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 12/11/2025 12:59:28 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 12/11/2025 12:59:28 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: दर कोतवाली इलाके के पोस्ता गंगा घाट पर तीन किशोर गंगा में स्नान करते वक्त डूब गए थे। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने 48 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बा 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: दर कोतवाली इलाके के पोस्ता गंगा घाट पर तीन किशोर गंगा में स्नान करते वक्त डूब गए थे। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने 48 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद दो किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीसरे किशोर की तलाश अभी भी जारी है। हादसा 9 नवंबर को उस समय हुआ। जब कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत निवासी वं महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए तीन किशोर स्नान करने गंगा में उतर गए और तेज धारा की चपेट में आकर डूब गए। एसडीआरएफ और गोताखोरों ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, और मंगलवार को 16 वर्षीय आदित्य जायसवाल, पुत्र सुरेश


जायसवाल और 15 वर्षीय हिमांशु उर्फ मंडोला, पुत्र सुमन्त के शव बरामद कर लिए गए। दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां औपचारिकताएं पूरी होने के 9 नवंबर को अंतिम संस्कार में आए तीन किशोर गंगा में गए थे। 3 में से दो किशोरों के शव बरामद, जबकि तीसरे की तलाश जारी
बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं तीसरा किशोर कुंदन देर शाम तक नहीं मिला। अब अगले दिन सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम तलाश अभियान शुरू करेगी। पोस्ता घाट पर हुए इस हादसे के बाद परिवार और पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है, और लोग प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।


Featured News