-
☰
उत्तर प्रदेश: 8 मुतवल्ली सहित कई लोगों के खिलाफ लाउडस्पीकर उल्लंघन के तहत मुकदमा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: लगातार चेतावनियों के बावजूद शहर के कई धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन दिवसीय विशेष अभियान के आखिरी दिन बरेली पुलिस ने आठ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: लगातार चेतावनियों के बावजूद शहर के कई धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन दिवसीय विशेष अभियान के आखिरी दिन बरेली पुलिस ने आठ धर्मस्थलों के मुतवल्लियों समेत 24 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस ने मौके से कई लाउडस्पीकर भी उतरवाए और कुछ को जब्त कर लिया एसएसपी बरेली के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग की। बारादरी, कैंट, कोतवाली, प्रेमनगर, नवाबगंज, बहेड़ी, शाही, सेंथल और मीरगंज इलाकों में कई मस्जिदों पर बिना अनुमति और तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते मिले बारादरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई बारादरी पुलिस ने चक महमूद स्थित नूरे-ए-नवी मस्जिद पर तेज आवाज में दो लाउडस्पीकर बजते पाए। मुतवल्ली अब्दुल नवी खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
फाइक एन्क्लेव की आसिफा जमाल नई मस्जिद पर तीन लाउडस्पीकर बजते मिले, मुतवल्ली वसीम पर रिपोर्ट दर्ज की गई सूफीटोला की ठेकेदार वाली मस्जिद पर तीन लाउडस्पीकर के साथ मुतवल्ली मुजफ्फर इस्लाम पर केस दर्ज किया गया कटरा चांद खां की बद्दा खां मस्जिद पर दो लाउडस्पीकर मिले, मुतवल्ली मोहम्मद इस्हाक पर रिपोर्ट हुई कैंट और कोतवाली क्षेत्र कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित नूरी मस्जिद पर पांच लाउडस्पीकर लगे थे। मुतवल्ली रिहान हुसैन पर मुकदमा दर्ज किया गया
कोतवाली के मोहल्ला मेंबरान स्थित माहिगरान मस्जिद में बजते लाउडस्पीकर की आवाज एक किलोमीटर दूर तक जा रही थी। पुलिस ने मुतवल्ली नोमान रजा पर रिपोर्ट दर्ज की प्रेमनगर क्षेत्र शाहबाद की बेले वाली मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मुतवल्ली जुनैद उर्फ लक्की शाह के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज किया गया लक्की शाह का नाम पहले दंगे के मुकदमे में भी शामिल रहा है और उन्हें भाजपा ने नगर निगम चुनाव में टिकट दिया था, लेकिन विरोध के बाद टिकट वापस ले लिया गया था।
सेंथल और शाही थाना क्षेत्र सेंथल के गौसिया मस्जिद के मुतवल्ली बुंदन खां पर तीन लाउडस्पीकर चलाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा है वहीं, शाही थाना क्षेत्र के सब्जीपुर खाता गांव में मस्जिद में चार लाउडस्पीकर तेज आवाज में बज रहे थे। मुतवल्ली मोहम्मद आरिफ पर रिपोर्ट दर्ज की गई और तीन लाउडस्पीकर जब्त किए गए नवाबगंज और बहेड़ी क्षेत्र नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्ला में दो धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजते मिले। पुलिस ने मौलाना अंसार अहमद और मोहम्मद सलमान के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उपकरण कब्जे में लिए बहेड़ी थाना क्षेत्र के भोजडांडी गांव में मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मुतवल्ली उरमान शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने तीन लाउडस्पीकर जब्त किए हैं। मीरगंज क्षेत्र के गुलड़िया गांव की मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम के अनुसार मस्जिद से काफी दूरी तक ध्वनि सुनाई दे रही थी पुलिस ने दिए सख्त निर्देश एसएसपी बरेली ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग केवल निर्धारित मानकों के अनुसार और प्रशासनिक अनुमति के बाद ही किया जा सकता है। चेतावनी के बावजूद नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बरेली पुलिस का यह अभियान साफ संदेश दे रहा है कि ध्वनि प्रदूषण और लाउडस्पीकर के दुरुपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे धर्मस्थल हो या निजी आयोजन नियम सब पर समान रूप से लागू होंगे।