Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सर्किल सदर में विशेष अभियन में 248 वाहनों के ई-चालान, 2.78 लाख रुपये वसूले गए

- Photo by : wsocial media

उत्तर प्रदेश:  Published by: Prvin Kumar , Date: 10/11/2025 06:08:27 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश:
  • Published by: Prvin Kumar ,
  • Date:
  • 10/11/2025 06:08:27 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद बस्ती में यातायात माह के सफल आयोजन एवं यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में सर्किल स

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद बस्ती में यातायात माह के सफल आयोजन एवं यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में सर्किल सदर बस्ती अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करना तथा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा। अभियान के दौरान निम्नलिखित थाना क्षेत्रों में ई-चालान के माध्यम से कार्रवाई की गई: 
थाना कोतवाली: कुल 157 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे रु. 1,70,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया।  थाना पुरानी बस्ती: कुल 81 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे रु. 97,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया।  थाना वाल्टरगंज: कुल 10 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे रु. 10,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया। 


कुल मिलाकर सर्किल सदर बस्ती में 248 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान जारी किये गये तथा रु. 2,78,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में निरंतर चलाया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा एवं अन्य यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जनपद में सड़क सुरक्षा एवं अनुशासन स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।


Featured News