-
☰
उत्तर प्रदेश: सर्किल सदर में विशेष अभियन में 248 वाहनों के ई-चालान, 2.78 लाख रुपये वसूले गए
- Photo by : wsocial media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद बस्ती में यातायात माह के सफल आयोजन एवं यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में सर्किल स
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद बस्ती में यातायात माह के सफल आयोजन एवं यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में सर्किल सदर बस्ती अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करना तथा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा। अभियान के दौरान निम्नलिखित थाना क्षेत्रों में ई-चालान के माध्यम से कार्रवाई की गई:
थाना कोतवाली: कुल 157 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे रु. 1,70,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया। थाना पुरानी बस्ती: कुल 81 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे रु. 97,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया। थाना वाल्टरगंज: कुल 10 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे रु. 10,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया।
कुल मिलाकर सर्किल सदर बस्ती में 248 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान जारी किये गये तथा रु. 2,78,500/- का सम्मन शुल्क वसूला गया। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में निरंतर चलाया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा एवं अन्य यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जनपद में सड़क सुरक्षा एवं अनुशासन स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार