-
☰
उत्तर प्रदेश: टिसुआ स्टेशन पर मालगाड़ी से डीजल चोरी, लोको पायलट को देख चोर फरार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली के टिसुआ स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली के टिसुआ स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी हो गया। चोरों ने करीब 50 मीटर लंबी पाइप का इस्तेमाल कर कई कैन भर लिए। लोको पायलट की नजर पड़ी तो चोर घबराकर कैन छोड़कर भाग निकले। पुलिस बुलाई गई तो मौके से दो डीजल से भरे और पांच खाली कैन बरामद किए गए। लोको पायलट रवेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह मुरादाबाद से शाहजहांपुर जा रही मालगाड़ी (इंजन नंबर 49630) चला रहे थे। ट्रेन शाम 6:18 बजे टिसुआ स्टेशन पर रुकी। नियमित जांच के बाद वह इंजन में लौटे। फिर कुछ देर बाद नीचे उतरे, तो देखा कि इंजन के डीजल टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। उन्होंने टॉर्च से रोशनी की तो देखा कि चोर लगभग 50 मीटर लंबी पाइप डालकर डीजल निकाल रहे थे। लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। फिर आरपीएफ को मामले के बारे में बताया गया। मामला एक नवंबर का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी जानकारी हम सभी देर रात ही सामने आई है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार