-
☰
उत्तर प्रदेश: माहपुर स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने से नाराज़गी, सपा नेता आज़ाद राय ने सांसद अफजाल अंसारी को सौंपा पत्र
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-मे गाजीपुर जिले के औड़िहार तथा सादात रेलवे स्टेशन के बीच माहपुर एक ऐसा स्टेशन है जो ब्रिटिश काल से बना है| सैकड़ो वर्ष बीत जाने के बाद भी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-मे गाजीपुर जिले के औड़िहार तथा सादात रेलवे स्टेशन के बीच माहपुर एक ऐसा स्टेशन है जो ब्रिटिश काल से बना है| सैकड़ो वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने अस्तित्व में कायम रहा |लेकिन विगत वर्ष सरकार तथा रेल मंत्रालय ने उसे डिमोट करते हुए स्टेशन से हाल्ट बना दिया| इससे प्रतिदिन हजारों यात्री यहां से गाजीपुर,बलिया,गोरखपुर तथा बनारस एवं लखनऊ तक जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |इस समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के सक्रिय,जुझारू,कर्मठ एवं किसान मित्र आजाद राय राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को एक पत्र देकर इस समस्या के बारे में अवगत किया है | उन्होंने पत्र के माध्यम से रेल मंत्रालय भारत सरकार से निवेदन किया है कि माहपुर स्टेशन को उसके अस्तित्व में बरकरार किया जाए| स्टेशन पर 40 50 गांव के लोग प्रतिदिन यात्रा का लाभ उठाते थे| इस पर कई लोकल एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का आवागमन होता था। इस सरकार ने स्थानी लोगों की अपेक्षा करते हुए यहां स्टेशन से हाल्ट बना दिया तथा प्लेटफार्म को नीचे कर दिया ताकि कोई गाड़ी पर कोई सवार ना हो सके। कई लोग प्लेटफार्म से नीचे गिर गए और घायल हो गए तथा कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है| उन्होंने पत्र के माध्यम से हिदायत दिया है कि अगर एक माह के अंदर माहपुर को स्टेशन नहीं बनाया गया तो पीड़ित एवं आक्रोषित 40-50 गांवों के लोग जनप्रतिनिधियों के साथ आंदोलन करेंगे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार