Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अहरौरा बांध पर डोंगिया बांध समिति की बैठक, 72 घंटे में लीकेज बंद नहीं हुआ तो होगा हाईवे जाम

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 07/11/2025 05:24:19 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 07/11/2025 05:24:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 7.11.2025 को अहरौरा डोंगिया बांध समिति की अति आवश्यक बैठक अहरौरा बांध पर समय 11:00 बजे दिन से श्री लालचंद यादव मानिकपुर की अध्यक्षता में शुरू हुई संचालन श्री

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 7.11.2025 को अहरौरा डोंगिया बांध समिति की अति आवश्यक बैठक अहरौरा बांध पर समय 11:00 बजे दिन से श्री लालचंद यादव मानिकपुर की अध्यक्षता में शुरू हुई संचालन श्री सिद्धनाथ सिंह अध्यक्ष बांध समिति  ने किया, किसानों के बार-बार मांग करने के बावजूद भी अहरौरा बांध के मेन कैनाल के गेट का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा नहीं किया गया अहरौरा बांध इस समय केवल सवा दो फीट खाली है मेन कैनाल के गेट से लगभग 80 से 90 क्यूसेक पानी निकलकर  दर्जनों गांव के किसानों की फसले खराब हो रही हैं पंचायत में सहायक अभियंता  ऋतुराज पांडे, जेई ओम प्रकाश राय, आनंद बिंद,आनंद मौर्य, उपस्थित हुए किसानों से वार्ता के दौरान एसडीओ ने कहा कि  ₹450000 गेट बनाने में लगें जून जुलाई माह में गेट मरम्मत करने के बात को स्वीकार किया, मरम्मत के बाद भी लगातार पानी निकलने से फसल आज भी बर्बाद हो रही है। 


एसडीओ के लुंज पुंज बयान से किसानो में आक्रोश बड़ा और किसानों ने घोषणा किया कि आप सभी लोग गेट का मरम्मत कराइए किसान 72 घंटे का समय लीकेज को पूरी तरह से बंद करने का  देता है ,धरना अनवरत चलता रहेगा पानी बंद नहीं होने की दशा में किसान 72 घंटे बाद दिनांक 10/ 11/2025 को स्टेट हाईवे को जाम करेंगे, और दिनांक 11-11-2025 को चुनार तहसील मुख्यालय पर विशाल किसान पंचायत किया जाएगा विभागीय सिंचाई विभाग के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए, आज के इस बैठक में प्रहलाद सिंह किसान प्रदेश महासचिव, अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,चौधरी रमेश सिंह अन्नदाता मंच, मुकुट धारी सिंह मंडल सदस्य ,स्वामी दयाल सिंह कोषाध्यक्ष,  परशुराम मौर्य ,गोपाल दास गुप्ता , सुरेश सिंह ,रामनरेश सिंह ,सुभाष चंद्र सिंह, रामविलास सिंह ,रामवृक्ष सिंह ,बीरबल यादव संरक्षक, जितेंद्र सिंह, नंदलाल भारती, सतीश यादव ,ओम प्रकाश मौर्या ,राम सजीवन पाल ,व सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।


Featured News