-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में गंगा उत्सव का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर दिया स्वच्छता का संदेश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज घोड़े शहीद पार्क में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा पौधरोपण कर किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज घोड़े शहीद पार्क में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा पौधरोपण कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामी गंगे) विजेता, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम, उप प्रभागीय वनाधिकारी (चुनार) अभिषेक राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल, क्रीड़ा अधिकारी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने घोड़े शहीद पार्क से फतहाँ घाट तक (2 किमी) गंगा रन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपराह्न 3:00 बजे फतहाँ घाट पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने गंगा संरक्षण विषय पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर फतहाँ घाट पर गंगा आरती, दीपदान तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जटांशकर एंड पार्टी द्वारा गंगा गीतों पर आकर्षक चैलर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, वन विभाग के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मैराथन के पश्चात फतहाँ घाट पर स्वच्छता एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें घाट की साफ-सफाई की गई और उपस्थित लोगों को गंगा नदी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार