-
☰
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी में सीएनजी कैंटर से गैस रिसाव, सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे पर ठिरिया खेतल गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कैंटर गाड़ी से अचानक सीएनजी गैस का तेज रिसाव होने लगा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे पर ठिरिया खेतल गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कैंटर गाड़ी से अचानक सीएनजी गैस का तेज रिसाव होने लगा। जानकारी के अनुसार कैंटर चालक वीरपाल बरेली चौबारी रामगंगा से सीएनजी भरी कैंटर लेकर रामपुर के जैन पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे पर ठिरिया खेतल के पास अचानक सिलेंडर से एक पाइप निकल गया और गैस का तेज बहाव शुरू हो गया। गैस की गंध और आवाज से घबराए राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। और इस दौरान चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस टीम व हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ मिलकर ट्रैफिक रोक दिया, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति पर काबू पाया। इस बीच चालक ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोककर दूर हट गया। वहीं आसपास मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों और ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर का वॉल्व बंद किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि गैस पूरी तरह निकल जाने से किसी प्रकार की जनहानि या आग लगने की घटना नहीं हुई।
मध्य प्रदेश: तेंदुखेड़ा अस्पताल परिसर में बिना अनुमति बड़े पेड़ काटे गए, अधिकारी रहे अनजान
Delhi News: जयपुर से लेकर सीमावर्ती जिलों में सघन जांच, श्रीगंगानगर‑बांसवाड़ा में सुरक्षा बढ़ी
गुजरात: डांग जिला सूचना कार्यालय ने ग्रामीण हाट / बाजारों में सूचना साहित्य का मुफ्त वितरण शुरू किया
गुजरात: पिंपरी‑कालीबेल‑भेंसकात्री रोड घाट सेक्शन में काउंटर‑फोर्ट रिटेनिंग वॉल शुर