-
☰
उत्तर प्रदेश: GNIDA ने नॉलेज पार्क क्षेत्र के ‘डूब’ इलाकों में अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोज़र
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नॉलेज पार्क क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई डूब क्षेत्र में चल रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा ग्रेटर नोएडा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यू
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नॉलेज पार्क क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई डूब क्षेत्र में चल रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा ग्रेटर नोएडा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों के अनुपालन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को नॉलेज पार्क क्षेत्र के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाया और अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ भू-माफिया लंबे समय से डूब क्षेत्र की सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लॉट काटकर आम नागरिकों को बेच रहे थे। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि रजवाहे के पास कई अवैध निर्माणाधीन मकान, दीवारें और सड़कों का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण या प्लॉटिंग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, क्योंकि ऐसे क्षेत्र बाढ़ और पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। इन इलाकों में अवैध कब्जे और कॉलोनियों के निर्माण से जल निकासी व्यवस्था बाधित होती है और स्थानीय पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अधिकारियों ने बताया कि भू-माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। भविष्य में इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए प्राधिकरण लगातार निगरानी रखेगा। प्राधिकरण ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी या प्लॉटिंग में निवेश न करें और संपत्ति खरीदने से पहले उसकी प्राधिकरण से स्वीकृति अवश्य जांच लें। यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे और पर्यावरण व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार