-
☰
उत्तर प्रदेश: दिल्ली धमाके के बाद गाजीपुर में हाई अलर्ट, जखनियां-दुल्लहपुर में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। निर्देश मिलते ही गाजीपुर जनपद के जखनियां और दुल्लहपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था क
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। निर्देश मिलते ही गाजीपुर जनपद के जखनियां और दुल्लहपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाल भुड़कुड़ा धीरेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के नेतृत्व में कस्बे, मुख्य बाजार और रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर और जखनियां पर बारीकी से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच की गई, वाहनों की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने चारपहिया और दुपहिया वाहनों की गहन रे जाँच की तथा सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार व की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी में है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अभियान में कोतवाली भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थाने की समस्त पुलिस टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।
उत्तर प्रदेश: विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान की 16 वर्षीय बेटी अनुष्का चौहान का आकस्मिक निधन
मध्य प्रदेश: तेंदुखेड़ा अस्पताल परिसर में बिना अनुमति बड़े पेड़ काटे गए, अधिकारी रहे अनजान
Delhi News: जयपुर से लेकर सीमावर्ती जिलों में सघन जांच, श्रीगंगानगर‑बांसवाड़ा में सुरक्षा बढ़ी
गुजरात: डांग जिला सूचना कार्यालय ने ग्रामीण हाट / बाजारों में सूचना साहित्य का मुफ्त वितरण शुरू किया