-
☰
उत्तर प्रदेश: देव दीपावली पर लाखों दीपों से जगमग हुई नदी-तालाब, बिखरी स्वर्गिक छटा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनभद्र जनपद सहित आसपास के इलाकों में नदी, तालाब व घाटों के किनारे लाखों दिये,वैदिक मंत्रोचार की गूंज के बीच महा आरती का अद्भु
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनभद्र जनपद सहित आसपास के इलाकों में नदी, तालाब व घाटों के किनारे लाखों दिये,वैदिक मंत्रोचार की गूंज के बीच महा आरती का अद्भुत दृश्य और हांथ जोड़े श्रद्धालुओं की आस्था का संगम बुधवार की शाम देखने को मिला. ऐसा दृश्य मानो स्वयं देवी-देवता गढ़ भी पूजा की थाल लिए मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु सहित गणपति की आराधना कर रहें हों. इस दौरान रंग-बिरंगे झालरों, दीपों सहित आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहा. रावर्टसगंज के रामसरोवर तालाब पर मारवाड़ी युवा व महिला मंच और राणी सती दादी भक्त मंडल की ओर से देव दीपावली पर 5100 दिए जलाए गए. सदर विधायक भूपेश चौबे और नगर पालिका अध्यक्ष रावर्टसगंज रूबी प्रसाद के नेतृत्व में तालाब के चारों तरफ 10 हजार दीपक जलाए गए. ऋणमुक्तेश्वर महादेव पटना के प्रांगण में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दीपदान किया. सोन नदी चोपन के तट पर देव दीपावली के अवसर पर 11000 दीपों से आकर्षक सजावट की गई। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, सुनील सिंह के अलावा अन्य लोगों की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वाराणसी से आये पुरोहितों ने सोन नदी की आरती की. ओबरा के घाटों पर स्थानीय संगठनों व नागरिकों द्वारा हजारों दीप जलाया गया. यहां पर सामूहिक आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देव दीपावली की शोभा बढ़ाई.बभनी ब्लाक के जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम परिसर मे स्थित सभी देवी- देवताओं का भव्य श्रृंगार व मंदिर की सजावट की गई इस धाम सहित अन्य घाटों, तालाबों पर 5100 दीप जलाए गए. अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 मालवीय नगर में अर्जुन छठ घाट क हुआनाला पर 11 हजार दीपक जले। दुद्धी नगर के शिवाजी तालाब पर शाम ढलते ही हजारों दीपों के जगमगाहट से गुलजार हो गया.इसके साथ ही नगर के अन्य देव स्थल भी देव दीपावली की रंग में रंगे नजर आये. महोत्सव के बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम निखिल यादव एवं चेयरमैन कमलेश मोहन एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अंजनी गुप्ता द्वारा पूजन करके इसकी शुरुआत की गयी. वहां की स्वर्णिम रोशनी से सराबोर शिवाजी तालाब पर देव दीपावली की आभा देखते ही बन रही थी. इस आयोजन में आये लोगों ने सपरिवार पूजन अर्चन कर दीप दान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन तहसील प्रशासन परिवार एवं नगर पंचायत के संयुक्त योगदान से किया जाता है. जिसमें अरुण कनौजिया सहित तहसील के सभी कर्मचारी,अधिकारी,कानूनगो सहित लेखपालों की सहभागिता होती है. साथ ही इस आयोजन में श्री रामलीला कमेटी, श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति, युवा स्वर्णकार संघ, दुर्गा पूजा समिति,सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनो नेे अपनी सहभागिता दी. झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज के ग्राम पंचायत बुट बेढ़वा में सतत वाहिनी नदी के तट पर निर्मित छठ घाट व भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में देव दीपावली के अवसर पर सन क्लब सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार केशरी के देखरेख में 11000 दीपक जलाए गए. दुद्धी नगर के शिवाला स्थित गुरुद्वारा में बुधवार की देर शाम अजीत सिंह के नेतृत्व में शब्द कीर्तन एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. सुरक्षा की दृष्टि से जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में नदी, घाट तालाब सहित मुख्य मार्गों पर पुलिस के जवान व पीएसी बल तैनात किए गए थे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार